image

Aaj Ka Mithun Rashifal 30 october 2025: मिथुन राशि के जातकों के करियर में आएगा नया मोड़, मिल सकता, मंगल–शनि के योग से उभर सकती हैं आर्थिक समस्‍याएं... आज का राशिफल पढ़ें और जानें उपाय

मिथुन राशिफल 30 अक्टूबर 2025: आज गोपाष्टमी के दिन मंगल–शनि योग आपके करियर और वित्तीय जीवन में नया मोड़ ला सकता है। मिथुन राशि की महिलाओं को आज भावनाओं की बजाय व्यवहारिक सोच अपनानी होगी। जानें प्रेम, करियर, धन और सेहत से जुड़ा आज का राशिफल और उपाय।
astrozindagi
Updated:- 2025-10-30, 04:20 IST

Gemini Horoscope Today, 30 October 2025: आज गोपाष्टमी की सेवा भावना और मंगल–शनि त्रिकोण योग की ठोस सोच के मेल से बना है। मिथुन राशि की महिलाओं को आज भावनाओं से ज़्यादा व्यवहारिक निर्णय लेने की ज़रूरत पड़ सकती है, विशेषकर उन मामलों में जो बहुत समय से लटक रहे थे। रिश्तों में कड़वाहट को नजरअंदाज करना अब और संभव नहीं होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को दूर से समझने और संभालने की स्थिति में रहेंगी। जो महिलाएं विवाह में हैं, उनके लिए किसी नज़दीकी रिश्तेदार से बातचीत में खिचाव संभव है, विशेषकर यदि हाल ही में पारिवारिक कार्यक्रम में कोई असहमति हुई थी। गोपाष्टमी का दिन सेवा और संयम का है, बातों को संभालने के लिए चुप रहना आज ज़्यादा असरदार हो सकता है। अविवाहित महिलाओं को आज किसी ऐसे व्यक्ति का व्यवहार परेशान कर सकता है जिससे उन्होंने हाल में जुड़ाव बढ़ाया था। दूरी बनाना ही फिलहाल सबसे समझदारी भरा निर्णय हो सकता है।

उपाय: किसी गौशाला में 1 नारियल और हरा चारा दान करें, पारिवारिक अशांति में कमी आएगी।

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं जो नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज पिछली असफलताओं से सबक लेने और आवेदन की दिशा बदलने की ज़रूरत होगी। बार–बार एक ही प्रोफाइल में प्रयास अब समय की बर्बादी हो सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए आज फ़ाइलों में अटका कोई पुराना काम सामने आ सकता है, जिसे टालना अब संभव नहीं। व्यापार में शामिल महिलाओं को पार्टनरशिप से जुड़े निर्णय आज अकेले ही लेने पड़ सकते हैं। मंगल–शनि योग आपको निर्णयों में ठहराव और सख्ती की परीक्षा में डाल सकता है।

उपाय: काले तिल और गेहूं बराबर मात्रा में मिलाकर किसी गाय को खिलाएं, करियर में स्थिरता बढ़ेगी।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

Gemini women

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज खर्च की आदतों पर अंकुश लगाने की कोशिश करें, खासकर वे जो अक्सर ऐप्स और ऑनलाइन माध्यमों पर छोटे–छोटे खर्च करती हैं। यह दिन फिजूलखर्च से दूर रहने का है। किसी रिश्तेदार से जुड़ा पुराना लेनदेन दोबारा उभर सकता है, जिसका असर घर की बचत पर पड़ सकता है। गोपाष्टमी आज कर्ज से दूरी और सेवा में निवेश की प्रेरणा देता है—कहीं निवेश करने से पहले उस क्षेत्र की समीक्षा करना ज़रूरी होगा।

उपाय: आज किसी गाय को पका हुआ चावल और 5 तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं।

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज गर्दन और कंधों में अकड़न महसूस कर सकती हैं, विशेषकर वे महिलाएं जो कंप्यूटर या फोन पर लंबे समय तक काम करती हैं। सिर के पिछले हिस्से में हल्का दबाव या झनझनाहट हो सकती है। समय–समय पर गर्दन घुमाने और पीठ सीधी रखने की आदत डालना फायदेमंद होगा। भोजन में हरी मूंग और नारियल पानी को शामिल करें।

उपाय: सरसों तेल में कपूर मिलाकर गर्दन और कंधों पर हल्की मालिश करें, फिर गुनगुने पानी से स्नान करें।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;