aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 18 September 2025: आज मिल सकते हैं नए अवसर, सही फैसले दिला सकते मिथुन राशि वालों को पहचान, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मिथुन राशिफल 18 सितंबर 2025: आज चंद्रमा कर्क राशि और आश्लेषा नक्षत्र में गोचर कर रहा है। शिव योग के प्रभाव से नए अवसर मिल सकते हैं और सही फैसले आपको पहचान दिला सकते हैं। पढ़ें पूरा दैनिक राशिफल।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-18, 06:43 IST

Gemini Horoscope Today, 18 September 2025: आज चंद्रमा कर्क राशि में है और आश्लेषा नक्षत्र में गोचर कर रहा है। आज द्वादशी तिथि है और शिव योग का संयोग बन रहा है, जो कई मामलों में आपके लिए कुछ छिपा हुआ फायदा लेकर आ सकता है। दिन थोड़ा उलझा हुआ लग सकता है लेकिन कुछ फैसले ऐसे रहेंगे जो आने वाले समय में आपको नई पहचान दिला सकते हैं। अपने आसपास की बातों को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि वहीं से कोई खास संकेत मिल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर किसी पुराने दोस्त से मिली सलाह पर दोबारा सोचेंगी और कुछ ऐसा करेंगी जो खुद के लिए सुकून देगा। किसी करीबी रिश्तेदार से अनबन थी तो उससे जुड़ा कोई संदेश आज दिल को छू सकता है। किसी पुराने प्रेमी की कोई बात दिल में हलचल ला सकती है लेकिन आप इस बार भावुक नहीं होंगी। अविवाहित महिलाएं किसी ऐसे इंसान के बारे में सोच सकती हैं जो लंबे वक्त से आसपास है लेकिन नोटिस नहीं किया गया। आज रिश्तों के जज्बातों में उलझने की बजाय उन्हें परखने का दिन है।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस या काम से जुड़े किसी अनजान काम से दो-तीन नई बातें सीखेंगी, जो आने वाले समय में बहुत काम आएंगी। जो महिलाएं रिसर्च, डिजाइन या डाटा से जुड़ा काम करती हैं, उनके लिए आज का दिन खास हो सकता है। किसी पुराने सहयोगी की तरफ से काम का ऑफर मिल सकता है लेकिन फैसला तुरंत ना लें। जो महिलाएं आज घर से काम कर रही हैं, उन्हें दोपहर बाद अचानक कोई काम अटक सकता है जिसे खुद ही सुलझाना पड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

Gemini women

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर थोड़ी सोच में रह सकती हैं। कुछ खर्च ऐसे सामने आ सकते हैं जो प्लान में नहीं थे, लेकिन किसी दोस्त या जानने वाले की मदद से संभल जाएंगे। कोई पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचना फायदेमंद रहेगा। जो महिलाएं फ्रीलांसिंग करती हैं उनके लिए एक नया क्लाइंट आज पेमेंट की बात करेगा लेकिन आप शर्तों को ध्यान से समझें।

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज कमर के नीचे के हिस्से में थोड़ा भारीपन महसूस कर सकती हैं। पैरों में सूजन या जलन की शिकायत हो सकती है, इसलिए बहुत देर तक एक ही पोजिशन में ना बैठें। आज पनीर या बहुत चिकना खाना टालें। कुर्सी पर बैठने के लिए सपोर्ट वाली तकिया इस्तेमाल करें और दिन में एक बार पैरों को ऊपर उठाकर थोड़ा आराम दें।

आज मिथुन राशि के उपाय (Gemini Remedies Today)

आज मिथुन राशि की महिलाएं नींबू और लौंग को घर के मुख्य दरवाजे पर रख सकती हैं, इससे अनजाना तनाव कम होगा और घर में ठीक-ठाक माहौल बना रहेगा। आज का लकी रंग नारंगी है और लकी नंबर है 6।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व 

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;