Aaj Ka Makar Rashifal 5 October 2025

Aaj Ka Makar Rashifal 5 October 2025: आज मकर राशि वालों का भविष्यफल है बहुत खास, कई मामलों में मिलेगा हल और आगे बढ़ने का रास्ता होगा आसान

आज का दिन आपको यह संकेत दे रहा है कि आपको चीज़ों को सरल बनाने पर ध्यान देना चाहिए। जटिलताओं को कम करना ही आपके लिए सबसे ज़रूरी है। अनावश्यक उलझनों से बचना लाभदायक रहेगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-05, 08:21 IST

Makar Dainik Rashifal 5 October 2025: आज चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, उसके बाद चतुर्दशी का प्रभाव शुरू हो जाएगा। शाम 4:34 तक गंड योग रहेगा और फिर वृद्धि योग का असर होगा। आज का दिन आपके लिए चीज़ों को कम से कम जटिल बनाने की ज़रूरत दिखा रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?

आज मकर राशि का प्रेम राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज रिश्तों में कम बोलकर ज़्यादा शांति पा सकती हैं। सामने वाले से क्या उम्मीद है, ये अगर आप खुद तय करके चलेंगी, तो बात ज्यादा साफ रहेगी। किसी से बार-बार एक ही बात की पुष्टि लेना आज दूरी बढ़ा सकता है। शादीशुदा महिलाएं पार्टनर के साथ किसी छोटी प्लानिंग को लेकर बात करें, लेकिन बहुत सारे विकल्पों में उलझें नहीं। सिंगल महिलाएं आज खुद को बिना वजह उम्मीदों में उलझता हुआ पाएंगी, बेहतर होगा खुद को थोड़ा पीछे खींचें और बातें धीरे-धीरे समझें। 

Curious Facts About The Capricorn Zodiac Sign - The Fact Site

आज मकर राशि का करियर राशिफल (Capricorn Career Horoscope Today)

करियर में मकर राशि की महिलाओं को आज किसी पुराने पेच को सुलझाने का आसान तरीका मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको प्रोसेस को छोटा करना होगा। हर बार सबकुछ परफेक्ट करने की आदत आज आपको धीमा कर सकती है। ऑफिस में काम को सिंपल करना और गैरज़रूरी स्टेप्स हटाना ही आज सबसे बड़ा सुधार होगा। जो महिलाएं फील्ड या सपोर्ट में काम कर रही हैं, उन्हें आज किसी एक लाइन के जवाब से ज्यादा असर मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: Astrology Zodiac Signs: 12 राशियों के चिह्न सिर्फ पहचान नहीं, दर्शाते हैं ये दिव्य संकेत

आज मकर राशि का आर्थिक राशिफल (Capricorn Money Horoscope Today)

पैसों के मामले में मकर राशि की महिलाएं आज खर्च और बचत दोनों को लेकर एक सीधी लाइन पकड़ें। किसी नए बजट ऐप या टेम्पलेट को इस्तेमाल करने की जगह सिर्फ अपनी ज़रूरतें लिखकर देखें, आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि क्या ज़रूरी है और क्या नहीं। किसी पुराने खर्च को दोबारा रिव्यू करने से अच्छा ये होगा कि एक बेसिक खर्च लिस्ट बनाई जाए। आज कोई ऑफर या डील देखकर मन करेगा कुछ खरीदने का, लेकिन सोचिए क्या वाकई उसकी ज़रूरत है। 

Capricorn Sign : Best 10 Secrets About Its Element, Symbol

आज मकर राशि की सेहत (Capricorn Health Horoscope Today)

स्वास्थ्य के मामले में मकर राशि की महिलाओं को आज गले के पास और छाती के ऊपरी हिस्से में कुछ खिंचाव या जलन महसूस हो सकती है। इसका कारण लगातार एक जैसी आवाज़ में बोलना या बार-बार उठते-बैठते वक्त झुकाव में लापरवाही हो सकती है। किसी भी भारी चीज़ को बिना सपोर्ट उठाने से शरीर अकड़ सकता है। दिन की शुरुआत में सिर्फ दो स्ट्रेच और रात में सीधे लेटकर कुछ मिनट शांति में रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। 

यह भी पढ़ें: व्यापार में सफलता पाने के लिए मकर राशि के जातक करें ये उपाय

आज मकर राशि के उपाय (Capricorn Remedies Today)

आज मकर राशि की महिलाएं अपने पुराने डाइट चार्ट या हेल्थ प्लान में से सिर्फ दो आसान नियम उठाएं और उन्हीं को फॉलो करें। घर में अगर कोई अनयूज़्ड हेल्थ डिवाइस या वर्कआउट इक्विपमेंट रखा है, तो उसे किसी को दे देना आपके लिए शुभ रहेगा। आज भूरा रंग पहनें और लकी नंबर है 3।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;