
Makar Dainik Rashifal, 14 November 2025: कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और चंद्रमा का सिंह राशि में गोचर आज मकर राशि की महिलाओं के लिए गंभीर निर्णयों और संबंधों की गहराई को परखने का दिन है। कामकाज और रिश्तों दोनों क्षेत्रों में अपेक्षा से अधिक समय देना पड़ सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज घर-परिवार और प्रेम-संबंधों में खुद को केंद्र में पाएंगी। विवाहित या कमिटेड महिलाएं अपने साथी के व्यवहार को लेकर थोड़ी परेशान हो सकती हैं, खासकर यदि कोई पुराना विवाद दोबारा उभरे। ऐसे में चुप रहना या दूरी बनाना सही नहीं होगा। संवाद से स्थिति सुधर सकती है। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने जानने वाले से दोबारा संपर्क में आ सकती हैं, जो आगे चलकर कुछ नया संकेत दे सकता है।
उपाय: घर के मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाएं और राधा-कृष्ण को मिश्री अर्पित करें।
मकर राशि की महिलाएं आज अपने करियर को लेकर थोड़ा सावधानी भरा रुख अपनाएं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, वे अपनी पुरानी नेटवर्किंग पर फिर से ध्यान दें, कोई पुराना संपर्क अवसर बन सकता है। जॉब में हैं तो टीम से जुड़ा टकराव आज तनाव दे सकता है, ऐसे में साफ संवाद ज़रूरी रहेगा। व्यवसाय में नई डील की पेशकश होगी, लेकिन जल्दबाज़ी न करें। कोई कानूनी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें।
उपाय: दिन की शुरुआत में एक लौंग और इलायची जल में उबालकर पिएं, निर्णयों में स्थिरता बनी रहेगी।

मकर राशि की महिलाएं आज फाइनेंस को लेकर सतर्क रहें। अचानक कोई खर्च सामने आ सकता है, खासकर घर की मरम्मत या बच्चों से जुड़ा कोई मामला। निवेश के लिए दिन सही नहीं है, खासकर सोने या ज़मीन से जुड़ी योजनाओं में। यदि किसी को उधार देने का विचार है, तो रुकना बेहतर होगा। पुराने लेन-देन की समीक्षा करें, कहीं कोई चूक रह गई हो तो आज सुधार का मौका मिल सकता है।
उपाय: गल्ले या अलमारी में सात साबुत काली मिर्च रखें और शाम को एक कपूर जलाकर पास में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज घुटनों और जोड़ों से संबंधित समस्या से परेशान रह सकती हैं। खासकर जिनका काम लंबे समय तक खड़े रहने या सीढ़ियां चढ़ने से जुड़ा है, वे थोड़ी सावधानी बरतें। दिन में गुनगुने पानी से सेक करना राहत देगा। भोजन में तिल, गाजर और दालें शामिल करें। मैदा, फ्राइड आइटम और ठंडी चीज़ों से परहेज़ रखें।
उपाय: पीतल के बर्तन में पानी भरकर तुलसी के पास रखें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।