Makar Dainik Rashifal, 07 October 2025: आज चंद्रमा मीन राशि में है और रेवती नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तिथि है प्रतिपदा और योग है व्याघात। ये संयोग ऐसे वक्त का इशारा कर रहे हैं जहां छोटी-छोटी बातों को छोड़ना ही सही रहेगा, खासकर तब जब आप हर चीज को पकड़ कर रखने की कोशिश कर रही हों। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज अगर हर बात अपने हिसाब से करवाने की कोशिश करेंगी तो रिश्ता बिगड़ सकता है। पार्टनर या परिवार के किसी सदस्य से मतभेद इस वजह से हो सकता है कि आप उन्हें ज़्यादा कंट्रोल कर रही हैं। बच्चों को हर चीज़ में टोका-टोकी करने से बचें, वरना उनका मन हट सकता है। आज आपको थोड़ा पीछे हटकर भरोसा दिखाने की ज़रूरत है। किसी की चुप्पी को गलत मत समझें, हो सकता है वो अपने तरीके से बात समझाना चाह रहा हो। किसी दोस्त से बात करते हुए सलाह देने की बजाय बस सुनना ज़्यादा फायदेमंद रहेगा।
मकर राशि की महिलाएं ऑफिस या काम की जगह पर आज हर टास्क को सूक्ष्म तरीके से देखने से उलझन बढ़ सकती है। टीम में किसी को हर मिनट गाइड करने से उनका मन भटक सकता है। अगर आप सीनियर हैं तो आज छोटी-छोटी बातों को छोड़कर बड़ी तस्वीर पर ध्यान दें। फ्रीलांसर हैं तो खुद से ज़्यादा क्लाइंट पर भरोसा करके काम सौंपना सीखें। किसी प्रोजेक्ट में रुकावट आने पर नई दिशा की बजाय पहले पुराने स्टेप्स की जांच करें। नौकरी बदलने की सोच रही हैं तो पहले सोच लें कि बदलाव कंट्रोल के लिए तो नहीं कर रहीं।
मकर राशि की महिलाएं अगर आज आप अपने खर्चों पर हर घंटे नज़र रखती रहीं तो दिमाग थक जाएगा। हर ट्रांजैक्शन को माइक्रो-मैनेज करने की बजाय खर्च के बड़े हिस्सों को ट्रैक करें। आज ज़रूरी है कि आप खुद पर यकीन करें कि आप फालतू खर्च नहीं करेंगी। शेयर बाजार या इन्वेस्टमेंट में बार-बार चेक करना बंद करें और हफ्ते में एक बार तय समय पर ही रिव्यू करें। अगर किसी को उधार दिया है तो हर दिन याद न दिलाएं। आज कोई नई सेविंग की शुरुआत हो सकती है, लेकिन बहुत ज़्यादा प्लानिंग से बचें, बस पहला कदम लें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज शरीर से जुड़े कुछ इशारे आपको यह बताने की कोशिश कर सकते हैं कि ज़रूरत से ज़्यादा पकड़ रखने से शरीर थकता है। आज आपकी गर्दन, कलाई और एड़ियों में थोड़ी अकड़न या भारीपन रह सकता है, खासकर अगर आप सारा काम खुद करने की सोचेंगी। छोटे-छोटे काम दूसरों को सौंपें, खुद को थोड़ा आराम दें। अगर हर चीज़ पर नज़र रखने के चक्कर में बैठी रहेंगी तो पैरों में सूजन आ सकती है।
आज खुद पर भरोसा बढ़ाने के लिए तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गुड़ डालकर पीपल पर चढ़ाएं। लकी रंग है भूरा और लकी नंबर है 8। आज दूसरों को स्पेस देकर ही आप खुद को आराम दे पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।