Which Day is inauspicious for cleaning home temple ()

कब और किस दिन नहीं करनी चहिए मंदिर की सफाई?

ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का विशेष महत्व बताया गया है। दिन के हिसाब से कोई कार्य करना शुभ माना जाता है और कुछ कार्य करना वर्जित भी माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 16:11 IST

ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के सातों दिन को महत्वपूर्ण माना जाता है। हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को ये समर्पित हैं। अगर दिन के अनुसार इनका ध्यान रखा जाए, तो व्यक्ति को शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं। ऐसे में अगर बात करें, घर की सफाई की, तो सफाई करने के लिए भी विशेष दिन और समय निर्धारित हैं। जिसके आधार पर व्यक्ति को सफाई करना शुभ परिणाम दे सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि कब और किस दिन मंदिर की सफाई करना शुभ नहीं माना जाता है।

किस दिन नहीं करनी चाहिए मंदिर की सफाई?

how to clean wooden temple

अगर आप रोजाना मंदिर की सफाई कर रहे हैं, तो सावधान रहें। ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं। बता दें, गुरुवार एक ऐसा दिन है। जिस दिन मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा आप एकादशी तिथि के दिन भी मंदिर की साफ-सफाई न करें। गुरुवार को छोड़कर आप बाकी दिनों में मंदिर की साफ-सफाई कर सकते हैं।

किस दिन करनी चाहिए मंदिर की सफाई?

मंदिर की सफाई आप रोजाना कर सकते हैं, लेकिन गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें। आप शनिवार के दिन खासतौर से मंदिर की सफाई करें। यह दिन साफ-सफाई के लिए बेहद शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन मंदिर की सफाई करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही दरिद्रता से भी मुक्ति मिल जाती है। इसलिए साफ-सफाई के दौरान इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा हर माह की अमावस्या तिथि को मंदिर की सफाई कर सकते हैं। साथ ही तीज-त्योहार के दौरान भी सफाई जरूर करनी चाहिए। इससे व्यक्ति को जीवन में कभी धन संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें - क्या घर में मंदिर रखना चाहिए?

कब और क्यों नहीं करना चाहिए मंदिर की सफाई?

   puja ghar vastu

अगर आप मंदिर की साफ-सफाई कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि मंदिर की सफाई दिन में ही हमेशा करें। रात के समय मंदिर की साफ-सफाई करने से बचें। वरना इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। साथ ही व्यक्ति को शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - मंदिर की दहलीज पर पैर रखने की क्यों होती है मनाही, जानें ज्योतिष कारण

इसके अलावा पूजा करने के तुरंत बाद मंदिर की सफाई करने से बचना चाहिए। साथ ही अगर दीपक मंदिर में दीपक जल रहा हो, तो उस दौरान भूलकर भी साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;