ज्योतिष शास्त्र में एमराल्ड यानी कि पन्ना रत्न बेहद महत्वपूर्ण रत्नों में से एक है। इस रत्न का रंग हरा रंग है। ज्योतिष में, पन्ना बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, और व्यापार में सफलता का प्रतीक माना जाता है। पन्ना धारण करने से एकाग्रता और रचनात्मकता में वृद्धि हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि जो जातक इस रत्न को पहनता है। उसकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। यह रत्न स्वास्थ्य में सुधार के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है।
आजकल के इस दौरान में जिस तरह हीरा पहनने का महत्व है, ठीक वैसे ही प्राचीन समय में लोग आमतौर और विवाह जैसे शुभ कार्य में पन्ना पहनना पसंद करते थे। इतना ही नहीं पन्ना को लेकर तो पहले के समय में गाना भी इतने बनाए गए जैसे कि पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...। अब ऐसे में पन्ना को लेकर ज्योतिष और विज्ञान क्या कहता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पन्ना रत्न को प्रेम और सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि पन्ना रत्न धारण करने से प्रेम संबंधों में मधुरता आती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। बता दें, यह रत्न प्रेम और विश्वास को बढ़ाता है, जिससे रिश्तों में मजबूती आती है। पन्ना रत्न पहनने से जातक के वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आती है।
ज्योतिष शास्त्र में पन्ना रत्न बुध ग्रह का कारक माना जाता है। पन्ना धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। पन्ना धारण करने से व्यापार और करियर में सफलता दिलाता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में हो तो पन्ना रत्न धारण करने के लिए कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Gemstone Business: बिजनेस में सफलता के लिए व्यापारी जरूर पहनें इस रत्न की अंगूठी, जानें नियम
वैज्ञानिक आधार पर ऐसा माना जाता है कि पन्ना रत्न धारण करने से बुद्धि विकसित होती है और स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप पन्ना धारण कर रहे हैं तो अपने ज्योतिष से संपर्क जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें - अपनी राशि के अनुसार धारण करें रत्न, बनी रहेगी सुख समृद्धि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,पन्ना रत्न मिथुन और कन्या राशि के जातक धारण कर सकते हैं। यह रत्न इन राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
मिथुन राशि के जातक पहनें पन्ना - इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। इसलिए मिथुन राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
कन्या राशि के जातक पहनें पन्ना - कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पन्ना इस राशि के जातक भी पहन सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।