लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा करने वाले भक्तों के मन में उनकी सेवा से जुड़े कई सवाल आते हैं। अक्सर यह सवाल जरूर मन में आता है कि अगर हम कहीं यात्रा पर जाते हैं, तो क्या लड्डू गोपाल को भी अपने साथ ले जाना ठीक है? भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज एक बात बताते हैं, जो आपके लिए भी जाना लेनी जरूरी है। आपको भी ये जान लेना चाहिए कि क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ यात्रा पर ले जाना ठीक है? क्या यह लड्डू गोपाल की सेवा का ही एक हिस्सा है? प्रेमानंद जी महाराज जैसे आध्यात्मिक गुरुओं की राय इस मामले में आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। उनके अनुसार लड्डू गोपाल को यात्रा पर साथ ले जाना एक उचित निर्णय है, क्योंकि यदि आप उन्हें घर में अकेला छोड़कर जाते हैं तो उन्हें भोग आदि कैसे समर्पित होगा। वहीं प्रेमानंद जी यह भी बताते हैं कि यदि आप उनकी मूर्ति को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से रख सकते हैं और यात्रा के दौरान उनकी नियमित पूजा और सेवा कर सकते हैं, तो उन्हें साथ ले जाना ठीक है। आइए यहां विस्तार से जानें इस प्रश्न के जवाब के बारे में।
प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने यह सवाल किया है कि बहुत से श्रद्धालु लोग आते हैं तो गोपाल जी को साथ ले आते हैं, लड्डू गोपाल को साथ लाना सही है या गलत? इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद जी कहते हैं कि अगर लड्डू गोपाल जी को आप अपना प्रिय बालक समझते हैं और घर में अकेले रखकर चले आते हैं तो आपकी अनुपस्थिति में उनको पानी कौन पिलाएगा उनको भोजन कौन खिलाएगा, तो ऐसे में अगर आप लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाएं तो उन्हें कहीं भी भोग लगा सकते हैं और पानी पिला सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को घर पर अकेला छोड़ना ठीक है? जानें क्या कहता है ज्योतिष
View this post on Instagram
अगर आप लड्डू गोपल को अपने साथ यात्रा पर ले जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आप पवित्रता बनाए रखें। जैसे अगर बच्चे कई बार जूठे हाथों से छू लेते हैं तो ये करना गलत है। अगर आप उन्हें कहीं भी बाहर ले जाएं तो उनकी पवित्रता का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि वो भगवान हैं और उन्हें सफाई से रखना जरूरी है। अगर हम भाव की बात करें तो घर के सभी लोग चले आए और ठाकुर जी को घर में अकेले बंद कर दिया तो वो अच्छा नहीं माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप लड्डू गोपाल को घर पर रखती हैं तो उन्हें भोग आदि की भी अच्छी व्यवस्था रखना जरूरी है। गोपाल जी को आप हमेशा मर्यादा से रखें उनको केवल खिलौना ना समझें बल्कि भगवान की मर्यादा से उनको रखें और प्यार दुलार करें, लेकिन मर्यादा बनाए रखें।
प्रेमानंद जी महाराज से एक और भक्त सवाल करती है कि मैं लड्डू गोपाल की सेवा पुत्र भाव से सात साल से करती हूं, लेकिन क्या उनकी सेवा के लिए परमात्मा भाव भी होना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी बताते हैं कि ये लाला है कौन, अखिल कोटि ब्रह्मांड का ईश्वर परमात्मा श्री कृष्ण है। इसलिए उनकी सेवा के लिए जो मन में आया जैसे नहीं बल्कि थोड़ी मर्यादा बनाए रखना जरूरी होता है। भगवान है वह परमात्मा भी है तुम्हारे भाव के लिए गोपाल जी है, लेकिन वो परमात्मा है उनके साथ ऐसे ही व्यवहार करना चाहिए। ऐसे नहीं कि आप शास्त्र विरुद्ध आचरण करें क्योंकि ऐसे आचरण करने वाला कभी भी प्रसन्न नहीं हो सकता है। लड्डू गोपाल जी केवल लड्डू गोपाल जी नहीं है वह सारे जगत के स्वामी भी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या बिना स्नान किए हुए लड्डू गोपाल की सेवा करना ठीक है? प्रेमानंद जी महाराज की कही ये बात आपको भी जान लेनी चाहिए
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।