सावन पुत्रदा एकादशी के दिन घर के मंदिर समेत इन स्थानों पर जलाएं दीया, बनी रहेगी खुशहाली

सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त की पड़ रही है।  
Benefits of lighting a lamp on Putrada Ekadashi

सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त की पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र दिन कुछ खास जगहों पर दीया जलाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सावन पुत्रदा एकादशी के दिन कहां-कहां दीपक जलाने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ एवं दीपक जलाने का महत्व।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन घर के मंदिर में जलाएं दीया

  • पुत्रदा एकादशी के दिन सबसे पहले अपने घर के मंदिर में दीया जलाना चाहिए।
  • यह दीया भगवान विष्णु के सामने जलाया जाता है और इसे रातभर जलने देना शुभ माना जाता है।
  • ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और घर के सभी सदस्यों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पास जलाएं दीया

sawan putrada ekadashi 2025 light lamp on these places for happiness

  • तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है और यह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है।
  • एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास दीया जलाना बहुत ही शुभ फलदायी होता है।
  • ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती।
  • इस दिन तुलसी को जल चढ़ाने और उसकी परिक्रमा करने का भी विशेष महत्व है।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर जलाएं दीया

sawan putrada ekadashi 2025 light lamp on these places for prosperity

  • घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
  • यह एक तरह से सुरक्षा कवच का काम करता है।
  • दीये का प्रकाश सकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल के पास जलाएं दीया

  • पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है।
  • सावन पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाने से पितरों को शांति मिलती है।
  • यह परिवार के लिए सुख और समृद्धि लाने में सहायक होता है।
  • ध्यान रखें कि इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा सुबह के समय ही करनी चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पुत्रदा एकादशी के दिन क्या दान करें? 

    पुत्रदा एकादशी के दिन अनाज और वस्त्रों का दान करें। 
  • पुत्रदा एकादशी के दिन किस मंत्र का जाप करें? 

    पुत्रदा एकादशी के दिन 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करें।