सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस महीने में आने वाला प्रदोष व्रत विशेष रूप से फलदायी होता है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष का व्रत सावन में संतान की खुशहाली के लिए रखा जाता है और इसका पालन करते हुए माता-पिता अपनी संतान के उज्ज्वल भविष्य, सफलता और सुखी जीवन की कामना करते हैं। व्रत करने वालों के लिए सावन के आखिरी प्रदोष व्रत का दिन बेहद खास होता है। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि यदि हम सावन के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाते हैं तो इससे आपकी संतान को करियर और जीवन में सफलता के योग बन सकते हैं। यही नहीं ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से बच्चों के जीवन में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं और उन्हें मानसिक, शैक्षणिक व करियर संबंधी सफलता प्राप्त होती है। आइए आपको बताते हैं इन आसान उपायों के बारे में यहां।
सावन के आखिरी प्रदोष में भूलकर भी न करें ये गलती
- यदि आप सावन के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन उपवास करते हैं तो आपको जरूरी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर की महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।
- इस दिन महिलाओं को भी किसी प्रकार से लड़ाई-झगड़े नहीं करने चाहिए। इससे आपको व्रत और पूजन का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
सावन प्रदोष व्रत के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें
- सावन के प्रदोष व्रत के दिन आपको तुलसी के पौधे की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे आपके संतान के करियर में लाभ होते हैं।
- यदि बच्चों को बार-बार जीवन में असफलता मिल रही है और करियर में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो आपको सावन के आखिरी प्रदोष के दिन यानी कि 06 अगस्त को तुलसी के पौधे की पूजा जरूर करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर शिवलिंग के समक्ष काले तिल का दीया जलाने से क्या होता है?
सावन प्रदोष के दिन करें उपवास
- यदि आप बच्चों की खुशहाली की कामना करती हैं और उनके करियर में सफलता की भी इच्छा रखती हैं तो आपको सावन के प्रदोष में आपको व्रत जरूर करना चाहिए।
- व्रत करने से संतान को सफलता मिलने के साथ आगे बढ़ने में भी मदद मिलती है। यही नहीं इस दिन यदि आप नियम से व्रत-उपवास करती हैं, तो आपको इसके शुभ फल मिल सकते हैं।
शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाएं
- यदि आप सावन के आखिरी प्रदोष के दिन भगवान शिव की संपूर्ण कृपा प्राप्त करना चाहती हैं, तो आपको इस दिन शिवलिंग पर जल के साथ साबुत मूंग चढ़ानी चाहिए।
- इससे आपको कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।
- शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से संतान के बिगड़े काम बन सकते हैं और उसकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: कब है सावन का आखिरी प्रदोष व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
यदि आप सावन के प्रदोष व्रत के दिन यहां बताए आसान ज्योतिष उपायों की आजमाएंगी तो आपकी संतान को इसका लाभ हो सकता है और उसे करियर में सफलता के साथ अच्छी सेहत का वरदान मिल सकता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों