sawan mangala gauri vrat 2025 which colour vermilion or sindoor should be offer to maa parvati

सावन के मंगला गौरी व्रत के दिन महिलाएं मां पार्वती को किस रंग का सिंदूर चढ़ाएं? पंडित जी से जान लें

हिंदू धर्म में मां पार्वती को भी सावन का महीना बेहद प्रिय है। इसी माह में मंगला गौरी का व्रत भी रखा जाता है। जो बेहद उत्तम फलदायी माना गया है। अब ऐसे में जो महिलाएं इस दिन मां पार्वती की पूजा कर रही हैं वह मां पार्वती को किस रंग का सिदूंर चढ़ाएं। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 16:57 IST

हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और त्योहार हैं जो स्त्री और पुरुष दोनों के लिए विशेष महत्व रखते हैं। इन्हीं में से एक है मंगला गौरी व्रत, जो श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित है और सुहागिन स्त्रियां इसे अपने पति की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखती हैं। कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत का पालन करती हैं। अब ऐसे में जो सुहागिन महिलाएं इस दिन मां पार्वती की पूजा कर रही हैं, वह माता को किस रंग का सिंदूर चढ़ाएं। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सावन के मंगला गौरी व्रत के दिन मां पार्वती को चढ़ाएं लाल सिंदूर

sawan mangala gauri vrat 2025 which colour vermilion or sindoor should be offer to maa parvati

लाल सिंदूर सुहाग का प्रतीक है और इसे मां पार्वती को अर्पित करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह मान्यता है कि इस दिन मां पार्वती को लाल सिंदूर चढ़ाने से पति की उम्र लंबी होती है और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। मंगला गौरी व्रत के दिन लाल सिंदूर का प्रयोग करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य और सुख-शांति बनी रहती है। यह दांपत्य जीवन की सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक माना जाता है। जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके लिए भी मंगला गौरी व्रत और इस दिन सिंदूर का प्रयोग विशेष रूप से फलदायी माना गया है। इससे मंगल दोष के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - क्या इस साल सावन में आप भी रख रही हैं मंगला गौरी व्रत? पूजा-पाठ से लेकर उपवास तक जानें सभी नियम

सावन के मंगला गौरी व्रत के दिन मां पार्वती को चढ़ाएं नारंगी सिदूंर

narangi-sindoor-significance-2

ज्योतिष के अनुसार, नारंगी रंग मंगल ग्रह से संबंधित होता है। मंगला गौरी व्रत स्वयं मंगल ग्रह को मजबूत करने और मंगल दोष को शांत करने के लिए किया जाता है। नारंगी सिंदूर चढ़ाने से मंगल ग्रह के शुभ प्रभावों में वृद्धि हो सकती है, जिससे विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है। नारंगी रंग ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक है। मां पार्वती को नारंगी सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और उत्साह बढ़ता है, जिससे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है। मंगला गौरी व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। नारंगी सिंदूर चढ़ाने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति में सहायता मिल सकती है, और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें -   Mangla Gauri Vrat 2025: सावन के मंगला गौरी व्रत पर करें ये 5 उपाय, वैवाहिक जीवन के क्लेश से लेकर शादी में देरी तक की परेशानियां होंगी दूर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;