sawan 2025 belpatra leaves remedies for wish fulfillment

सावन में बेलपत्र से जुड़े ये उपाय जरूर करें, सभी मनोकामनाएं हो सकती हैं पूरी

हिंदू धर्म में सावन महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के ज्योतिष उपाय किए जाते हैं। जो शुभ फलदायी माने जाते हैं। अब ऐसे में अगर आपकी कोई मनोकामना है। जिसे आप सिद्ध करना चाहते हैं तो सावन महीने में बेलपत्र से जुड़े इन उपायों को करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 14:30 IST

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान उनकी पूजा का विशेष महत्व होता है। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की सामग्रियां चढ़ाई जाती हैं, लेकिन इनमें बेलपत्र का स्थान सबसे ऊपर है। बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र में भगवान शिव का वास माना जाता है। शिव पुराण और अन्य धर्मग्रंथों में बेलपत्र के महत्व का विस्तार से वर्णन किया गया है। कहा जाता है कि बेलपत्र की तीन पत्तियां ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतिनिधित्व करती हैं।

वहीं, कुछ मान्यताओं के अनुसार, ये तीन पत्तियां शिवजी के त्रिशूल का प्रतीक हैं। बेलपत्र भगवान शिव को शीतलता प्रदान करता है, यही कारण है कि उन्हें सावन के महीने में, जब गर्मी अधिक होती है, बेलपत्र चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। अब ऐसे में अगर आपकी कोई मनोकामना है। जिसे आप पूरी करना चाहते हैं तो सावन महीने में बेलपत्र के कुछ उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सौभाग्य प्राप्ति के लिए बेलपत्र के उपाय

Sawan-2023-bilva-patra-plant

सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर कम से कम 108 बेलपत्र 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें। इससे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। यदि संभव हो, तो सावन के किसी भी दिन अखंड बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह उपाय धन-धान्य की वृद्धि और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। सौभाग्य वृद्धि और वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए बेलपत्र पर थोड़ा सा शहद लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह उपाय पति-पत्नी के संबंधों को मजबूत करता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Sawan Somwar Puja Vidhi 2025: करना चाहती हैं भोलेनाथ को शीघ्र प्रसन्न तो यहां पढ़ें सावन सोमवार की पूजा विधि

मनोकामना पूर्ति के लिए बेलपत्र के उपाय

शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ जल का अभिषेक करना भी अत्यंत फलदायी माना गया है. एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें कुछ बेलपत्र डालें और इस जल को शिवलिंग पर धीरे-धीरे अर्पित करें और अपनी मनोकमनाएं मन में कहें। एक साफ बेलपत्र लें और उस पर लाल चंदन से 'ॐ' लिखें. इसके बाद इस बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Sawan Somwar Puja Samagri 2025: सावन सोमवार की पूजा में इन सामग्रियों को जरूर करें शामिल, भगवान शिव हों

सुख-शांति के लिए बेलपत्र के उपाय

benefits-of-offering-5-leaves-bel-patra-to-lord-shiva-1750236932663

बेलपत्र सिर्फ पूजा सामग्री ही नहीं, बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी है. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है या परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर तनाव रहता है, तो बेलपत्र को घर में किसी पवित्र स्थान पर रखें. आप इसे पानी में डालकर उस पानी से घर में छिड़काव भी कर सकते हैं। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;