lal chandan ke jyotish upay

Rath Saptami 2025: रथ सप्तमी के दिन लाल चंदन से करें ये उपाय, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

रथ सप्तमी के दिन ही सूर्य देव के 7 अश्वों को उनकी तीव्र गति पुनः प्राप्त हुई थी। इसी कारण से ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में बाधाओं का नाश होता है और तरक्की एवं उन्नति में तेजी आती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-30, 07:30 IST

रथ सप्तमी माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाई जाती है। इस साल रथ सप्तमी 4 फरवरी, दिन मंगलवार को पड़ रही है। रथ सप्तमी के दिन ही सूर्य देव के 7 अश्वों को उनकी तीव्र गति पुनः प्राप्त हुई थी। इसी कारण से ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में बाधाओं का नाश होता है और तरक्की एवं उन्नति में तेजी आती है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया की रथ सप्तमी के दिन लाल चंदन के उपाय अवश्य करने चाहिए। लाल रंग सूर्य का प्रिय रंग है। ऐसे में लाल चंदन से जुड़े उपाय करने से तरक्की समेत कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

रथ सप्तमी 2025 पर करें लाल चंदन के उपाय

रथ सप्तमी के दिन सूर्य को जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है। वहीं, इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जल में लाल चंदन मिला लें और फिर जल अर्पित करें। इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और भाग्य का साथ मिलने लगेगा।

lal chandan upay for career

रथ सप्तमी के दिन लाल चंदन का चूर्ण बनाकर उसे लाल कपड़े में बांध लें। बहुत ज्यादा चूर्ण नहीं बनाना है, एक चुटकी भी होगा तो सही है क्योंकि आस्था बड़ी होनी चाहिए। फिर उस लाल कपड़े को अशोक के पेड़ पर टांग दें। इससे शुभ कार्य पूरे होंगे।

यह भी पढ़ें: Rath Saptami 2025: कब है रथ सप्तमी? जानें सूर्य पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

रथ सप्तमी के दिन लाल चंदन के तिलक को माथे, नाभि और कंठ पर लगाएं। ऐसा करने से शारीरिक दोषों का निवारण होगा। इसके अलावा, शनि दोष से भी छुटकारा मिलेगा। सूर्य देव के प्रभाव से शनि देव का क्रोध शांत होगा और उनकी कृपा बरसेगी।

lal chandan upay for business

रथ सप्तमी के दिन तांबे या चांदी की एक डिब्बी में थोड़ा सा लाल चंदन डालें और फिर उस डिब्बी को घर के मंदिर में रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होगी और सकारात्मकता बढ़ेगी। तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।

यह भी पढ़ें: Rath Saptami 2025: रथ सप्तमी के दिन सूर्यदेव को क्या-क्या चढ़ाने से मान-सम्मान में हो सकती है वृद्धि

इसके अलावा, अगर इस लाल चंदन की डिब्बी को उस स्थान पर रखते हैं जहां से आपके करियर का संबंध हो, जैसे कि स्टडी रूम में या फिर ऑफिस डेस्क पर या फिर व्यापार स्थल पर तो इससे करियर में सफलता प्राप्त होती है और तरक्की बढ़ती है।

lal chandan upay for success

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;