image

Maa Skandamata Aarti 2024: नवरात्रि के पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की आरती, जीवन में आएगी समृद्धि

Navratri Puja 2024: नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आरती की जाती है। वहीं संतान प्राप्ति के लिए आप इनकी कथा और पूजा विधि को पूरी श्रद्धा से करें।
Editorial
Updated:- 2024-10-06, 11:30 IST

हिन्दू धर्म में नवरात्रि का महत्त्व अधिक है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के हर स्वरूप की पूजा की जाती है। वहीं नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जीवन में सुख-समृद्धि लाने और संतान प्राप्ति के लिए मां स्कंदमाता की आरती करी जाती है।
बता दें कि मां स्कंदमाता माता पार्वती का ही रूप हैं और कार्तिकेय की माता है। तारकासुर नाम के राक्षस का अंत करने के लिए माता पार्वती ने मां स्कंदमाता का रूप धारण किया था। तो आइये पढ़ते हैं नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आरती।

मां स्कंदमाता की आरती (Maa Skandamata Aarti)

Maa Skandamata Aarti

जय तुम्हारी गति विश्व में,
जय तुम्हारी लीला अपार।
स्कंदमाता तुम्ही हो माँ,
दया की सागर।

तुम्हारे ही तेज से,
विराजे शिवजी महार।
तुम्हारी महिमा का,
वर्णन नहीं किया जा सकता।

तुम्हारी यशोगाथा,
सुनकर मन ललचाता।
तुम्हारी आरती,
गुनगुनाकर मन खिलखिलाता।

स्कंदमाता तुम्ही हो माँ,
दया की सागर।
तुम्हारी कृपा से,
मन को शांति मिले।

जय तुम्हारी गति विश्व में,
जय तुम्हारी लीला अपार।
स्कंदमाता तुम्ही हो माँ,
दया की सागर।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि में आजमाएं वास्तु के ये 6 उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

अगर आपको मां स्कंदमाता की आरती पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: amazon, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;