is it auspicious to perform hawan during chaturmas

चातुर्मास मास में हवन करना ठीक है? पंडित जी से जानें

हिंदू धर्म में चातुर्मास को शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है। लेकिन सवाल है कि क्या चातुर्मास में हवन करना ठीक है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 11:27 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और इस दौरान चातुर्मास भी देवशयनी एकादशी के दिन से आरंभ हो चुका है। इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में पूरे चार महीनों के लिए चले जाते हैं। इसलिए इन चार महीनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। साथ ही किसी तरह की कोई विशेष अनुष्ठान भी नहीं की जाती है। अब ऐसे में सवाल है कि अगर इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं करते हैं तो फिर क्या हवन कर सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

क्या चातुर्मास में हवन कर सकते हैं?

yagya

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास में हवन किया जा सकता है। क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु के अलावा भगवान शिव, गणपति बप्पा के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास में हवन करना विशेष फलदायी बताया गया है। चातुर्मास भगवान शिव का काल माना जाता है, इसलिए इस दौरान उनकी उपासना और उनसे संबंधित धार्मिक अनुष्ठान करना अत्यंत शुभ होता है। आप इस दौरान नियमित रूप से सात्विक हवन कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -  गृह प्रवेश से लेकर घर के दोषों की मुक्ति तक के लिए क्यों किया जाता है हवन? जानें इसका महत्व

चातुर्मास में हवन करने का महत्व क्या है?

98b87b80-d6b5-4919-a621-f3deb0879da4.__CR263,0,675,675_PT0_SX300_V1___

ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार चातुर्मास में हवन का विशेष महत्व है। इस दौरान किए गए हवन से कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति शुभ हो सकती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आप इस दौरान शिव पूजा हवन और ग्रह शांति पूजा करवा सकते हैं, लेकिन अगर अनुष्ठान हवन कराना चाहते हैं तो चातुर्मास खत्म होने क बाद ही कराएं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें -  कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हवन कैसे करें?

नोट - अगर आप चातुर्मास में हवन कर रहे हैं तो अपने पंडित जी से जानकारी प्राप्त करके ही अनुष्ठान कराएं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

FAQ
हवन करने का मंत्र क्या है?
ॐ श्रीं ह्रीं दुं दुर्गायै नमः स्वाहा। ॐ दुर्गायै दुर्गपारायै सारायै सर्वकारिण्यै। ख्यात्यै तथैव कृष्णायै धूम्रा सततं नमः ।।
पूर्ण आहुति का मंत्र क्या है?
ॐ सर्वं वै पूर्ण स्वाहा । ॐ वसो पवित्रमसि शतधारं वसोः पवित्रमसि सहस्र धारम् ।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;