laxmi yantra on diwali pic

Shree Laxmi Yantra: खुद से बनाएं लक्ष्‍मी यंत्र, सीखें विधि

दिवाली के त्‍योहार पर आप भी यदि देवी लक्ष्‍मी का विधि विधान से पूजन करती हैं, तो आपको भी उनका प्रिय श्री यंत्र खुद से बनाकर उसकी पूजा करनी चाहिए। चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-23, 19:00 IST

दिवाली का पर्व बस आने ही वाला है और इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां भी सभी जोर-शोर से कर रहे हैं। दिवाली का त्योहार हर हिंदू परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। मजे की बात तो यह है कि दिवाली के दिन की पूजा की तैयारियां पूरे दिन चलती हैं और इस पूजन में कई सारी रीतियां निभाई जाती हैं। 

ऐसी मान्‍यता है कि श्री लक्ष्‍मी देवी की पूजा में श्री यंत्र का होना बेहद आवश्यक है और इसे हाथ से बनाया जाता है। वैसे तो बाजार में आपको कई स्वरूपों श्री यंत्र मिल जाएगा, मगर दिवाली पर जिस श्री यंत्र की पूजा होती है उसे हाथों से बनाया जाता है। 

आज हम आपको बताएंगे कि आप भी घर पर कैसे श्रीयंत्र बना सकती हैं। इसे बनाने की सही विधि क्या है और इसकी पूजा कैसे की जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें- पहली बार रख रही हैं वैभव लक्ष्मी व्रत तो इन बातों का रखें खास ध्यान

how to make laxmi yantra on diwali

श्री लक्ष्‍मी यंत्र का महत्व 

शास्त्रों में देवी लक्ष्‍मी की कुछ अति प्रिय वस्तुओं के बारे में बताया गया है। इनमें से एक श्री यंत्र भी है। श्री यंत्र को माता लक्ष्‍मी का ही स्वरूप माना गया है। शास्त्रों में देवी लक्ष्‍मी की पूजा को श्री यंत्र के बिना अधूरा माना गया है। श्री यंत्र के कई स्वरूप हैं, मगर दिवाली की पूजा में देवी लक्ष्‍मी के साथ जो श्री यंत्र रखा जाता है वह खुद हाथों से मनाया जाता है। इस श्री यंत्र की पूजा भी देवी लक्ष्‍मी के साथ की जाती है, जिससे घर में सुख और शांति आती है। ऐसा भी कहा जाता है कि श्री यंत्र को घर में रखने से घर का वातावरण सकारात्मक रहता है। 

कैसे बनता है श्री लक्ष्‍मी यंत्र 

इसके लिए आपको चौघड़िया जैसा एक टेबल बनाना होता है। आप इस टेबल को पूजा स्थल की दीवार पर भी बना सकती हैं या फिर दीवार को खराब न करना चाहें तो एक कागज पर भी बना सकती हैं। 

इस बात का ध्‍यान रखें कि यह यंत्र आप केवल नारंगी सिंदूर से ही बना सकती हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में नारंगी सिंदूर लेना है और उसमें घी डालना है इसके बाद गाढ़ा घोल तैयार करें और फिर एक लकड़ी में रूई को फसा कर उससे कागज में टेबल बनाएं। 

अब आपको इस टेबल में 1 से लेकर 9 तक के नंबर भरने होंगे। इसके लिए सबसे पहले टेबल की पहली कड़ी में बीच वाले बॉक्स में 5 लिखें फिर आपको टेबल के सबसे आखिरी बॉक्‍स में 2 लिखना है। मध्य की लाइन में सबसे पहले बॉक्‍स में 3 लिखें। इसके बाद 3 के नीचे वाले बॉक्स 4 और सबसे ऊपर वाली लाइन के आखिरी बॉक्‍स में 6 लिखें। अब आपको 6 के नीचे वाले बॉक्स में 7 लिखना है और सबसे ऊपर वाली लाइन के पहले बॉक्स में 8 लिखना है। वहीं सबसे नीचे वाली लाइन के बीच वाले बॉक्स में 9 लिख दीजिए। 

इस यंत्र की विशेषता है कि आप जिस कोण या लाइन से 3 संख्याओं को जोड़ेंगी, वहीं से जोड़ 15 आएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- घर में वास्तु के अनुसार लगाएं लक्ष्मी जी के चरण, हो सकती हैं धनवान

laxmi yantra numbers

कैसे की जाती है लक्ष्‍मी यंत्र की पूजा 

इस श्री यंत्र को आप एक फोटो फ्रेम में मड़वा भी सकती हैं और चाहें तो दीवार पर चिपका भी सकती हैं। श्री यंत्र पर रोली चावल से टीका करें। आपको जहां अंक 5 लिखा है वहां पर सफेद बताशा भी जरूर लगाना चाहिए। 

इसके बाद आप यंत्र पर फूल माला चढ़ाएं और घी के दीपक से आरती करें। आरती के वक्त जहां पर यंत्र रखा है वहीं पर आपको देवी लक्ष्‍मी की मूर्ति भी रखनी चाहिए। 

श्री यंत्र के फायदे 

  • श्री यंत्र को यदि आप घर में रखती हैं तो देवी लक्ष्‍मी की आप पर हमेशा कृपा बनी रहती है। 
  • श्री यंत्र के घर में होने से नकारात्मक शक्तियां वास नहीं करती हैं। 
  • यदि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो आपको श्री यंत्र की विधि पूर्ण पूजा करनी चाहिए। 
  • श्री यंत्र रखने से गृह क्लेश दूर होता है और परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता है। 
  • श्री यंत्र आपको करियर एवं व्यापार में तरक्की देता है। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;