gussa kaise control kare

Gussa Control Kaise Kare: नाक पर हमेशा रहता है गुस्‍सा, तो दूसरों पर न मढ़ें दोष बल्कि इन ग्रहों को सुधाने के करें उपाय

 Gussa Kyun Ata Hai: बहुत गुस्‍सा आता है आपको? यदि हां, तो इसे कंट्रोल करने का तरीका जान लें, नहीं तो आप केवल अपना ही नुकसान कर रहे हैं। लेख में दिए गए उपाय और कारण आपको बहुत लाभ पहुंचाएंगे।  
Editorial
Updated:- 2025-03-19, 14:04 IST

कहते हैं क्रोध करने से केवल सामने वाले का नुकसान नहीं होता बल्कि सबसे ज्‍यादा प्रभावित होता है वह व्‍यक्ति जिसे गुस्‍सा आ रहा है। क्रोध एक बीमारी है, एक अपराध है और इसे एक सजा भी कहा जा सकता है, जो गुस्‍सैल व्‍यक्ति को बहुत ज्‍याद कष्‍ट पहुंचाती है और उसके अपनों को उससे दूर कर देती है। क्रोध एक ऐसी गलती है, जो आपके बनते काम को बिगाड़ देता है। ऐसे में हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम गुस्‍सा आए। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हाते हैं, तो अपने गुस्‍से पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और बात-बात पर अपने व्‍यवहार को दूसरों के प्रति कठोर बना लेते हैं। ऐसा क्‍यों होता है और इसके उपाय क्‍या हैं, यह जानने के लिए हमने पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य सौरभ त्रिपाठी से बात की। वह कहते हैं, "आपके ग्रह ही आपका व्‍यवहार तय करते हैं। क्रोध आने की वजह भी ग्रहों की स्थिति का कमजोर होना होता है।" ऐसे में वो कौन से ग्रह हैं, जिनके प्रभावित होने पर हमें तेज गुस्‍सा आता है और इसके निवारण के उपाय क्‍या हैं, चलिए पंडित जी से ही जानते हैं।

किन ग्रहों के कारण आता है तेज गुस्‍सा? (How To Control Anger Through Astrology)

astro tips to control anger

ज्‍योतिष शास्‍त्र में 9 ग्रहों का जिक्र मिलता है। इन सभी का अलग स्‍वाभाव है और यह सभी अलग-अलग तरह से मनुष्‍य के जीवन को प्रभावित करते हैं। इनका मजबूत होना और कमजोर होना भी व्‍यक्ति की जीवनशैली में झलकता है। ऐसे में क्रोध आने का कारण भी कुछ ग्रहों का कमजोर होना होता है। इन ग्रहों के बारे में हमने पंडित जी से पूछा और साथ ही इन्‍हें मजबूत करने के उपाय जानें-

सूर्य

क्‍या आपको बहुत छोटी-छोटी बातों में गुस्‍सा आता ? क्‍या आपको ज्‍यादा गुस्‍सा आपके पिता या पिता समान व्‍यक्ति पर आता है। यदि ऐसा है तो आपका सूर्य कमजोर है। आपको बता दें कि सूर्य पिता का प्रतिनिधित्‍व करता है। इसका सबसे बड़ा लक्षण ही है पिता से मतभेद। इतना ही नहीं, सूर्य के कमजोर होने से समाज में आपक मान सम्‍मान में कमी भी आती है। इतना ही नहीं, आपके करियर में बाधा आती है और आपको आत्‍मविश्‍वास डगमगा जाता है। जाहिर है, इतना कुछ होने पर आपके अंदर चिड़चिड़ाहट तो होएगी ही और गुस्‍सा भी आएगा।

यह विडियो भी देखें

उपाय-

  • सूर्य देव को रोजाना जल अर्पित करें।
  • रविवार को गाय को रोटी खिलाएं।
  • लाल रंग का भोजन करें।
  • तांबे के बर्तन में जल रखकर उसका सेवन करें।

चंद्रमा

चंद्रमा का संबंध माता से होता है। यह ग्रह कमजोर होता है तो मां के साथ आपके संबंधों में खट्टास आ सकती है। इस ग्रह के कमजोर होने का सबसे प्रभावशाली लक्षण है चिंता और तनाव। यह दोनों ही आपको मां के साइड से होंगे। आप उनके लिए हमेशा नकारात्‍मक विचार ही रखेंगे। हो सकता है कि आपकी उनसे अक्‍सर कहा सुनी हो जाए। आपको मां पर बेवजह ही गुस्‍सा आएगा। इतना ही नहीं, चंद्रमा के कमजोर होने से आपकी मां बीमार ही रह सकती है।

उपाय-

  • चंद्रमा को नियमित स्‍टील के लोटे से जल अर्पित करें।
  • रातभर चंद्रमा की छाव में एक स्‍टील के लोटे में जल रखें और सुबह उसका सेवन करें।
  • चंद्रमा को सफेद रंग की मीठी चीज चढ़ाएं।

मंगल

मंगल ग्रह के कमजोर होने से जीवन में बहुत कुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाता है। खासतौर पर व्‍यक्ति की सेहत पर इसका सबसे ज्‍यादा असर पड़ता है। मंगल का कमजोर होना यानी अपकी सेहत का कमजोर होना। सेहत के खराब होने से आपको गुस्‍सा आएगा ही और चिड़चिड़ाहट भी होगी। पंडित जी कहते हैं, "अगर आप ब्‍लड प्रेशर हमेशा हाई रहता है, तो समझ जाएं कि आपका मंगल कमजोर है।"

उपाय

  • मंगलवार का व्रत रखना इसका सबसे अच्‍छा उपाय है।
  • आपको रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • लाल कपड़े पहनें और लाल चीज का ही दान करें।

शनि

जब शनि कमजोर होता है, तो वो आपसे ऐसे काम कराता है, जो आपको जीवन में केवल कष्‍ट ही देते हैं। आपको न चाहते हुए भी क्रोध आए या आपको अपने घर में काम करने वालों पर छोटी-छोटी बात पर गुस्‍सा आए। आपके मन में दूसरे व्‍यक्ति के लिए हमेशा बदला लेने के भावना रहे, तो आपको समझ लेना चाहिए कि शनि कमजोर है। शनि को न्‍याय का प्रतीक माना जाता है। यह ग्रह सही के साथ सही और गलत के साथ गलत ही करता है। कई बार हमें लगता है कि हम सही हैं और क्रोध में हम अंधे हो जाते हैं। यह सब शनि ही कराता है। ऐसा जब हो, लोग आपसे कहें कि क्रोध कम करो, तो समझ जाएं कि शनि के उपाय करने का वक्‍त आ गया है।

उपाय

  • गरीबों की सेवा करने से आपका शनि हमेशा ही मजबूत रहेगा।
  • शनिवार को शनिदेव पर तिल और तेल चढ़ाएं।
  • शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें।

राहु

राहु एक छाया ग्रह है। यह खुद कमजोर होता है, तो कुंडली के जिस घर में जिस भी ग्रह के साथ बैठा होता है, उसे भी कमजोर बना देता है। यह ग्रह अगर नकारात्‍मक ऊर्जा प्रवाहित कहरने लगे तो आपके जीवन में सुख, शांति और चैन सब कुछ छिन जाता है। ऐसे में गुस्‍सा आना तो लाजमी है। इसलिए जब भी ऐसा हो कि आप बेवजह गुस्‍सा आ रहा है या किसी से बात करने का मन नहीं हो रहा है, मन में अजीब विचार आ रहे हैं, तो आपको राहु को मजबूत करने के उपाय अपनाने चाहिए।

उपाय

  • भगवान शिव की पूजा करें।
  • माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

इसे जरूर पढ़ें- बात-बात पर हो जाती है तनातनी तो फौरान पहनें तांबे की अंगूठी 

क्‍या हैं गुस्‍सा कम करने के ज्‍योतिषीय उपाय? (Astro Remedies For Anger)

lord-gayatri-mantra

किस भगवान की पूजा करने से होता गुस्‍सा कम

भगवान श्रीकृष्‍ण और राधा रानी को याद करने मात्र से आपका क्रोध शांत हो जाएगा। इसके अलावा आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इतना ही नहीं, आप शिव जी पर रोज जल चढ़ाएंगी तब भी आपको बहुत फायदा होगा।

किस मंत्र के जाप से क्रोध में आती है कमी

दिन में कम से कम 108 बार गायत्री मंत्र "ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्. " का जाप करें। इससे आपको बहुत अधिक फायदा होगा । इसके अलावा आप जिस भी देवी-देवता को अपना ईष्‍ट मानते हैं, उनके मंत्रों का भी जाप करें।

कंट्रोल करना है गुस्‍सा तो सुबह के वक्‍त करें ये उपाय

  • आपको सुबह उठते ही धरती माता को प्रणाम करना चाहिए। क्रोध अभिमान का प्रतीक है। धरती माता को नमस्‍कार करने से आपके अंदर अभिमान का भाव नष्‍ट हो जाएगा।
  • हो सके तो सुबह उठने के 1 घंटे तक मौन व्रत रखें। इससे आपको कुछ ही वक्‍त में बहुत फायदा नजर आने लगेगा।
  • योगासन और मेडिटेशन करने से भी आपको बहुत ज्‍यादा लाभ होगा। इससे आपका मन शांत होगा।

रात में सोने से पहले करेंगे ये काम तो क्रोध आएगा कम

  • रात में सोते वक्‍त आप अच्‍छी और बुरी दोनो तरह की ऊर्जा को पोषित कर सकती हैं। ऐसे में आपको सोने से पहले ईश्‍वर को स्‍मर्ण जरूर करना चाहिए।
  • सोने से लगभग 4 घंटे पहले ही भोजन कर लें। वैसे तो शाम को 7 बजे के बाद आपको कुछ भी नहीं खाना चाहिए और केवल लिक्‍वीड डाइट पर रहना चाहिए।
  • हो सके तो सोने से पहले स्‍नान जरूर करें। इससे भी नकारात्‍मक ऊर्जा आपसे दूर रहेंगी।
  • रात में सोने से पहले कमरे में तिल का दीपक जलाएं और इससे भी आपका मन बहुत शांत होगा।

तो अगर आप को गुस्‍सा आ रहा है, तो ऊपर बताई गईं बातों को एक बार ध्‍यान से पढ़ें और अपने व्‍यवहार में शामिल करें। हो सकता है कि आपको इसका तुरंत फायदा न मिले, मगर नियमित इसे अपनी आदत बना लेंगे तो आपको जल्‍दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखें को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप की फोटो घर में या गाड़ी पर लगाने से क्या होता है?

उम्‍मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप इस तरह के आर्टिकल और भी पढ़ना चाहती हैं तो हमारे एस्‍ट्रो सेक्‍शन में पढ़ सकती हैं। इसे लेख को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें, इसे लाइक और शेयर जरूर करें। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत ही आवश्‍यक हैं इसलिए ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में अपनी मन की बात जरूर लिखें। हरजिंदगी से जुड़े रहें और लेख पढ़ते रहें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;