Ganesh Stotram Path Benefits And Rules: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास माना जाता है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में विशेष रूप से मनाई जाता है। इस त्योहार की धूम आपको विशेष रूप से महाराष्ट्र में देखने को मिलेगी। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करके भक्तजन श्रद्धा के अनुसार 5, 7 या 9 दिनों तक बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस उत्सव के दौरान श्रद्धालु भजन, कीर्तन सहित अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर, दिन शनिवार से हो रही है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी के उत्सव के दिनों में बप्पा की पूजा के दौरान गणेश स्तोत्र का पाठ करना शुभ होता है। इससे पुण्य प्रभाव से जीवन में चली आ रही विघ्न-बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। इससे मिलने वाले लाभ के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं।
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम्,
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये।
प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम्,
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम्।
लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च,
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्।
नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम्,
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन्।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर जरूर करें लाल सिंदूर के उपाय, काम में आ रही बाधाएं होंगी दूर
यह विडियो भी देखें
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः,
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्,
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम्।
जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते,
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः।
अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते,
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के दिन कौन सा दीया जलाना होता है ज्यादा शुभ?
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की विधि अनुसार पूजा और उनके स्तोत्रों का पाठ बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा का बेहद महत्व है। गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनके स्तोत्रों का पाठ करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं। जीवन के हर मोड़ पर सफलता मिलती है। इतना ही नहीं, गणेश जी के इस स्तोत्र का पाठ करने से मन शांत रहता है और तनाव भी दूर होता है।
इसे भी पढ़ें- गणपति बप्पा की स्थापना से पहले घर के मंदिर को ऐसे करें डेकोरेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।