Shubh Muhurat For Buying New Vehicle May 2025: मई में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त और तिथि जानें

मई में नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पंडित जी से पहले ही जान लें इस माह में पड़ने वाले शुभ दिन और मुहूर्त। ऐसा करने से नया वाहन आपके घर सुख और समृद्धि लेकर आएगा। 
Shubh Muhurat For Buying New Vehicle

घर में जब नया वाहन आता है, तो खुशी का माहौल होता है। उस नए वाहन पर बैठने से पहले हम उसे किसी मंदिर में ले जाते हैं और विधि विधान से उसकी पूजा की जाती है। इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में तो नए वाहन पर नजर बट्टू तक लगाया जाता है, तो कहीं पर गाड़ी के आगे नारियल फोड़ा जाता है। ऐसे मान्‍यता है कि नया वाहन भी हमारे घर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा लेकर आ सकता है। ऐसे में अगर आप शुभ दिन और मुहूर्त पर वाहन खरीदेंगे, तो आपको इससे और भी ज्‍यादा लाभ होगा। इस विषय पर हमारी बातचीत छिंदवाड़ा के ज्‍योतिषाचार्य एंव पंडित सौरभ त्रिपाठी से हुई। वह कहते हैं, "जिस वस्‍तु पर हमरी आमदनी, जीवन या कोई भी जरूरत टिकी हो, उसे खुद भोगने से पहले हमें भगवान को अर्पित कर देना चाहिए। मगर इससे भी ज्‍यादा जरूरी है कि आप उसे शुभ दिन और मुहूर्त पर ही खरीदें, ताकि वह वाहन आपके लिए सकारात्‍मकता साथ लेकर आए।" पंडित जी ने हमें मई माह में वाहन खरीदने के शुभ दिन और शुभ मुहूर्त भी बताए हैं।

मई 2025 में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त

नीचे मई 2025 में वाहन खरीदने के लिए शुभ तिथियां और समय दिए गए हैं। साथ ही बताया गा है कि उस घड़ी कौन सा नक्षत्र पड़ेगा।

naya vahan kharidne ka shubh din aur shubh muhurat

तिथि दिन शुभ समय नक्षत्र
1 मई गुरुवार 11:23 AM – 2:21 PM मृगशीर्ष
2 मई शुक्रवार 1:04 PM – 3 मई 5:39 AM पुनर्वसु
4 मई रविवार 7:18 AM – 12:53 PM पुष्य
9 मई शुक्रवार 2:56 PM – 10 मई 5:33 AM हस्त चित्रा
11 मई रविवार 8:01 PM – 12 मई 5:32 AM स्वाति
12 मई सोमवार 5:32 AM – 6:17 AM विशाखा, स्वाति
18 मई रविवार 6:52 PM – 19 मई 5:28 AM श्रवण
19 मई सोमवार 5:28 AM – 6:11 AM श्रवण
23 मई शुक्रवार 4:02 PM – 10:29 PM रेवती

शुभ नक्षत्र और उनका महत्‍व

मृगशीर्ष (1 मई): मृगशीर्ष नक्षत्र में वाहन खरीदना बहुत शुभ होता है। इस नक्षत्र में वाहन खरीदने से आप ज्‍यादा उर्जावान और साहसी महसूस करेंगे।

पुनर्वसु (2 मई): यह नक्षत्र पुनर्निर्माण और समृद्धि का प्रतीक है। आप यदि वाहन किसी खास काम के लिए खरीद रहे हैं तो आपको इस नक्षत्र में उसे खरीदना चाहिए।

पुष्य (4 मई): यह नक्षत्र समृद्धि लाता है। इस नक्षत्र में वाहन खदीना शुभ माना गया है।

हस्त चित्रा (9 मई): हस्त चित्रा नक्षत्र का महत्‍व वैसे तो इसका वास्‍ता कला से होता है, मगर यह ऊर्जा भी बढ़ाता है। इसलिए वाहन के लेने के लिए इस नक्षत्र का चुनाव आपको लाभ पहुंचा सकता है।

स्वाति (11 मई): इस नक्षत्र में वाहन खरीद कर आप स्वतंत्र महसूसर करेंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी मजबूत हो जाएगी।

विशाखा (12 मई): आपको कोई लक्ष्‍य प्राप्‍त करना है और सफलता हासिल करनी है, तो इस नक्षत्र में वाहन खरीदें। इससे वाहन आपको फायदा पहुंचाएगा।

श्रवण (18 और 19 मई): यह नक्षत्र शिक्षा और ज्ञान का प्रतीक माना गया है। यदि आप इस नक्षत्र में वाहन खरीदते हैं, तो आपके अंदर ज्ञान का भंडार बना रहेगा ।

रेवती (23 मई): यदि आप इस यह नक्षत्र कोई भी वाहन खरीदते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि और सुख-शांति का वास होगा।

इसे जरूर पढ़ें-सपने में नया वाहन खरीदना देता है ये संकेत, मिलते हैं कुछ शुभ-अशुभ फल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP