anant chaturdshi  par kare daan in hindi

Anant Chaturdashi Daan 2023: संतान की रक्षा के लिए अनंत चतुर्दशी पर करें इन चीजों का दान

Anant Chaturdashi Daan 2023: भाद्रपद महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 16:04 IST

Astro Significance: भाद्रपद महीने की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है।

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। साथ ही, अनंत चतुर्दशी के दिन विघ्नहरता गणपति बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है। 

माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन जहां विष्णु पूजन से सभी प्रकार सुखों की प्राप्ति होती है और वहीं, गणेश पूजन से संकटों का नाश होता है।

इसके अलावा, इस दिन दान करना भी लाभकारी माना गया है। शास्त्रानुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन 14 की संख्या का बहुत महत्व माना जाता है। 

इस दिन दान की जाने वाली वस्तु भी 14 की संख्या में होनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस दिन क्या दान करें। 

अनंत चतुर्दशी 2023 करें अनाज का दान (Anant Chaturdashi 2023 Kare Anaj Ka Daan) 

anant chaturdashi  what to donate in hindi

  • अनंत चतुर्दशी के दिन अनाज का दान करना चाहिए। इससे घर में हमेशा धन-धन्य भरा रहता है। अनाज दान करते हुए 14 मुट्ठी अनाज पात्र में डालें। 
  • मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन अनाज का दान करने से भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) शीघ्र प्रसन होते हैं और साथ ही, मां लक्ष्मी का वास घर में स्थापित होता है।

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2023 Upay: अनंत चतुर्दशी पर करें ये उपाय, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति

अनंत चतुर्दशी 2023 करें सूत्र का दान (Anant Chaturdashi 2023 Kare Sutra Ka Daan) 

  • अनंत चतुर्दशी के दिन हाथ में 14 गांठ वाला रक्षा सूत्र बांधा जाता है। वहीं, इसका दान करने से परिवार पर आया कैसा भी विषम संकट टल जाता है।
  • 14 गांठ वाला या 14 रक्षा सूत्र आप मंदिर में दान कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान विष्णु स्वयं उस परिवार के हर सदस्य की रक्षा करते हैं। 

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2023 : अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करें और क्या न करें

अनंत चतुर्दशी 2023 करें जल का दान (Anant Chaturdashi 2023 Kare Jal Ka Daan)   

anant chaturdashi  what to daan in hindi

  • ऐसा माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु शीरसागर से बाहर आते हैं और पृथ्वी पर मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) के साथ भ्रमण करते हैं।
  • ऐसे में एक जैसे 14 पात्रों में जल भरकर जरूरतमंदों को देने या मंदिर में दान करने से लक्ष्मी-नारायण का घर में साक्षात वास होता है। 

 

अगर आप भी अनंत चतुर्दशो की पूजा करने वाले है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से इस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए, इस बारे में जान लें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: freepik, pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;