Aaj Ka Panchang 22 July 2025: सावन प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं दुर्लभ योग... ग्रहों की स्थिति, उपाय और मंत्रों का जाप करने के लिए देखें आज का पंचांग

आइए इस लेख में आज यानी कि 22 जुलाई मंगलवार के दिन के पंचांग के बारे में जानेंगे। साथ ही आज भौम प्रदोष व्रत भी है। इसलिए आज किस मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
aaj ka panchang 22 july 2025 sawan tuesday auspicious yog remedies mantras know in detail

हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण कृष्ण की द्वादशी तिथि है और मंगलवार का दिन है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इतना ही नहीं, आज प्रदोष व्रत है, चूंकि यह मंगलवार को पड़ रहा है। इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष रूप से करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही आज ध्रुव योग बन रहा है और म्रृगशीर्षा नक्षत्र है। ज्योतिष गणना के हिसाब से इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में ही मौजूद हैं। अब ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा किस मुहूर्त में करने से लाभ हो सकता है। साथ ही किस दिशा में करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

आज का पंचांग 22 जुलाई 2025

unnamed

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि म्रृगशीर्षा नक्षत्र मंगलवार ध्रुव योग गर और वणिज

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 22 जुलाई 2025

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 12 मिनट तक
चंद्रोदय शाम 08 बजकर 41 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 07 बजकर 55 मिनट तक

आज का शुभ मुहूर्त और योग 22 जुलाई 2025

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 07 मिनट तक
अमृत काल सुबह 11 बजकर 14 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 43 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बज्कर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 15 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 22 मिनट से शाम 07 बजकर 42 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 46 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 21 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त 22 जुलाई 2025

राहु काल दोपहर 3 बजकर 51 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 30 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक
यमगंड सुबह 09 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 54 मिनट तक
दिशाशूल उत्तर दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें।
दुर्मुहूर्त सुबह 08 बजकर 34 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 27 मिनट तक

भौम प्रदोष व्रत के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त

shiv-puran_1628744994

पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 07 बजकर 18 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट तक।

आज पर्व और त्योहार 22 जुलाई 2025

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है और इस दिन भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा भी विधिवत रूप से करें। इससे व्यक्ति की सभी व्यक्ति की परेशानियां दूर हो सकती है।

आज मंगलवार के उपाय 22 जुलाई 2025

hanuman-ji_1625557492 (1)

हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। यह सबसे प्रभावी उपायों में से एक है जो भय, बाधाओं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।
यदि संभव हो, तो मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और संकटों से मुक्ति मिलती है।
मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। यह उन्हें अत्यंत प्रिय है और इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है।
यदि आप किसी विशेष मनोकामना पूर्ति चाहते हैं या मंगल ग्रह को शांत करना चाहते हैं, तो मंगलवार का व्रत रख सकते हैं। इस दिन नमक का सेवन न करें।
'ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' या 'ऊं अंग अंगारकाय नमः' जैसे मंगल मंत्रों का जाप 108 बार करें। यह मंगल के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है।
यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर नारियल अर्पित करें और अपनी समस्या बताएं। साथ ही, मंगलवार को कर्ज लेने या देने से बचें।

आज मंगलवार के खास मंत्र 22 जुलाई 2025

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
ॐ अंजनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
ॐ नमो भगवते हनुमते नमः
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै।
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।

22 जुलाई 2025 आज के पंचांग का महत्व

lord-hanuman_1477623675 (3)

आज द्वादशी तिथि है और भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का भी विधान है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP