aaj ka panchang 21 july 2025 kamika ekadashi sawan somwar shubh yog muhurat remedies and mantras

Aaj Ka Panchang 21 July 2025: कामिका एकादशी और सावन सोमवार का दुर्लभ संयोग, पैसों की लेन-देन की शुभ मुहूर्त के लिए देखें आज का पंचांग

आइए इस लेख में आज यानी कि 21 जुलाई सोमवार के दिन के पंचांग के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही आज किस मुहूर्त में काम करने से बचना है और किस मुहूर्त में कार्य करना शुभ माना जाता है। साथ ही आज किस योग में काम करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 06:31 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण कृष्ण की एकादशी तिथि है और सोमवार का दिन है। इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि इस इस दिन एकादशी तिथि है। इसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आज वृद्धि योग बन रहा है और रोहिणी नक्षत्र है। ज्योतिष गणना के हिसाब से इस दिन चंद्रमा मेष राशि में ही मौजूद हैं। अब ऐसे में आज सोमवार के दिन भगवान विष्णु का पूजा किस मुहूर्त में करना है और इस दिन सावन सोमवार भी है तो इस दिन शिव जी की पूजा किस मुहूर्त में करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

आज का पंचांग 21 जुलाई 2025

images (19)

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि रोहिणी नक्षत्र सोमवार वृद्धि योग बालव और तैतिल

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 21 जुलाई 2025

सूर्योदय  सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 
सूर्यास्त शाम 7 बजकर 12 मिनट तक
चंद्रोदय शाम 08 बजकर 41 मिनट से लेकर
चंद्रास्त सुबह 07 बजकर 55 मिनट तक 

आज का शुभ मुहूर्त और योग 21 जुलाई  2025

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 07 मिनट तक
अमृत काल शाम 06 बजकर 07 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 36 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बज्कर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 15 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 22 मिनट से शाम 07 बजकर 42 मिनट तक
निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 46 मिनट तक
संध्या मुहूर्त शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 21 मिनट तक

यह विडियो भी देखें

आज का अशुभ मुहूर्त 21 जुलाई 2025

राहु काल शाम 07 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 09 बजकर 14 मिनट तक
गुलिक काल दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक
यमगंड सुबह 10 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
दिशाशूल उत्तर दिशा, यात्रा करने से पहले दही-चीनी जरूर खाकर निकलें। 
दुर्मुहूर्त  दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक

कामिका एकादशी पूजा मुहूर्त 2025

kamika_ekadashi_2024_1722308829465_1722308854498

एकादशी तिथि का आरंभ: 20 जुलाई 2025 को दोपहर 12:12 बजे
एकादशी तिथि की समाप्ति: 21 जुलाई 2025 को सुबह 09:38 बजे
22 जुलाई 2025 को सुबह 05:37 बजे से सुबह 07:05 बजे तक।

आज पर्व और त्योहार 21 जुलाई 2025

Vaikuntha-Chaturdashi-742x430-1

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है और इस दिन भगवान शिव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। साथ ही आज कामिका एकादशी का व्रत भी रखा जा रहा है। इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करें और उपायों के साथ-साथ मंत्रों का जाप करें।

आज सोमवार के उपाय 21 जुलाई 2025

  • सोमवार की सुबह स्नान के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध का अभिषेक करें। यह शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे महत्वपूर्ण और सरल उपाय है।
  • भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर तीन पत्तों वाला बेलपत्र अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। ध्यान रहे कि बेलपत्र कहीं से कटा-फटा न हो।
  • बेलपत्र के साथ धतूरा और भांग भी शिवजी को बहुत पसंद हैं। इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्ट दूर करते हैं।
  • सोमवार को रुद्राक्ष धारण करना शुभ माना जाता है। आप अपनी राशि के अनुसार या किसी जानकार से सलाह लेकर रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
  • सुबह या शाम को महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। यह मंत्र न केवल स्वास्थ्य लाभ देता है, बल्कि अकाल मृत्यु के भय को भी दूर करता है।
  • कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. पीला रंग भगवान विष्णु को प्रिय है और इसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
  • जिन लोगों को धन संबंधी परेशानियां हैं, उन्हें कामिका एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करनी चाहिए. शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. यह उपाय कर्ज मुक्ति और धन वृद्धि में सहायक होता है.

आज सोमवार के खास मंत्र 21 जुलाई 2025

  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
  • उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

21 जुलाई 2025 आज के पंचांग का महत्व

152106617

आज सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही आद कामिका एकादशी का व्रत भी रखा जा रहा है तो इस दिन आप व्रत रखें और कथा सुनें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही इस दिन दान-पुण्य विशेष रूप से करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;