
Kumbh Dainik Rashifal, 17 November 2025: कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन विचारों और योजनाओं को ठोस दिशा देने का है। कृष्ण त्रयोदशी (पूर्ण रात्रि) बीते निर्णयों के प्रभाव को समझने का समय दिखा रही है। सूर्य-गुरु त्रिकोण उच्च अध्ययन, विदेश संपर्क और नई सोच में सकारात्मक प्रभाव दे सकता है। वहीं, सूर्य-शनि त्रिकोण अपने ज्ञान का सही प्रयोग करने की प्रेरणा देगा। चंद्रमा तुला राशि में होने से निर्णयों में ठहराव और सोच की गहराई बनी रहेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में स्पष्टता बनाए रखें। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह या दखल कुछ असहज कर सकता है। प्रतिबद्ध महिलाएं साथी से जुड़ी किसी बात को लेकर मन ही मन उलझ सकती हैं, लेकिन आज का दिन चर्चा के लिए उपयुक्त नहीं है। टालने की नीति आज अधिक फलदायी होगी। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने मित्र से बात करके भावनाएं उलझा सकती हैं, विशेषकर यदि बात अचानक शुरू हो। फिलहाल कुछ भी आगे बढ़ाने के बजाय समय को और देखें।
उपाय: पीले वस्त्र धारण करें और दिन की शुरुआत सूर्य को जल अर्पित करके करें।
कुंभ राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर आज अपनी बात को सही ढंग से रखने में थोड़ी कठिनाई महसूस कर सकती हैं। किसी मीटिंग या चर्चा में आपकी राय को नजरअंदाज किया जा सकता है, जिससे असंतोष हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रही महिलाएं आज किसी पुराने संस्थान से संपर्क करें, वहां से बेहतर संकेत मिल सकते हैं। नौकरीपेशा महिलाएं सहकर्मियों से संवाद में सतर्क रहें। व्यवसायिक महिलाएं किसी साझेदारी को लेकर पुनर्विचार कर सकती हैं, आज कोई भी नया अनुबंध साइन करने से बचें।
उपाय: पान के पत्ते पर मिश्री रखकर श्री गणेश को अर्पित करें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने खर्चों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकती हैं, विशेषकर यदि किसी यात्रा या शिक्षा से जुड़ा भुगतान लंबित हो। घर के किसी सदस्य की जरूरत अचानक आर्थिक दबाव बढ़ा सकती है। पुराने कर्ज या उधारी को लेकर बातचीत हो सकती है, लेकिन भुगतान टालना ठीक रहेगा। निवेश को लेकर मन में कई विकल्प बन सकते हैं, लेकिन आज कोई ठोस निर्णय न लें। यदि किसी महिला मित्र द्वारा कोई योजना बताई जाए तो पहले जांच-पड़ताल करें।
उपाय: नींबू और हरी मिर्च का टोटका करें और मुख्य द्वार पर टांगें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाओं को आज कमर, पीठ और आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती है। लगातार स्क्रीन देखने या यात्रा करने से थकान बनी रह सकती है। सिरदर्द की आशंका भी है, विशेषकर दोपहर के समय। खीरा, दही व मूंगदाल खिचड़ी जैसे सुपाच्य आहार लें। पर्याप्त पानी पीना आज विशेष रूप से जरूरी रहेगा। वज्रासन और अर्धमत्स्येन्द्रासन जैसी स्थितियों में बैठने से राहत मिल सकती है।
उपाय: त्रिफला चूर्ण रात में लेने से पाचन में राहत मिलेगी।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।