Aries Dainik Rashifal 9 September 2025: आज चंद्रमा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और मीन राशि में है, जिससे भावुक निर्णय लेने का मन करेगा पर थोड़ा सोचकर ही कदम बढ़ाएं। द्वितीया तिथि और गण्ड योग है, इसलिए किसी नए काम की शुरुआत टालें नहीं, लेकिन पहले उसकी तैयारी पूरी करें। आज का दिन किसी पुराने वादे को निभाने के लिए बेहतर रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन भावनात्मक रूप से अलग रहने वाला है क्योंकि कोई पुराना दोस्त अचानक संपर्क कर सकता है जो पहले कभी आपके लिए खास रह चुका है। यह बातचीत यादों को जगा सकती है लेकिन आप अब अपनी प्राथमिकताओं को लेकर पूरी तरह स्पष्ट रहेंगी। अविवाहित महिलाएं भी किसी पुराने प्रस्ताव पर दोबारा सोचने के लिए प्रेरित होंगी। आज का दिन यह दिखाएगा कि वक्त चाहे जितना भी बीत जाए, कुछ रिश्ते मन के कोने में जिंदा रहते हैं।
मेष राशि की महिलाओं को आज गले और जबड़े में अकड़न परेशान कर सकती है। सुबह ठंडा पानी या आइसक्रीम लेने पर दर्द बढ़ेगा। गुनगुना नमक पानी गरारे और हल्दी वाला दूध राहत देगा। सिर ऊँचा रखकर सोएं और गरदन को झटके से न हिलाएं। एक्सरसाइज़ में ब्रिदिंग प्रैक्टिस और शोल्डर रोटेशन फायदेमंद होगा। बाहर की धूल और पॉल्यूशन से दूरी रखें, मास्क पहनकर निकलें। आज किसी भी प्रकार की चीख-पुकार या ऊँची आवाज़ से परहेज़ करें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
मेष राशि की महिलाओं को आज काम में जल्दबाज़ी से नुकसान हो सकता है इसलिए हर कदम ठहरकर सोचें। ऑफिस में कोई पुराना ईमेल या निर्देश आज बहुत काम का साबित होगा इसलिए बीते संवादों को एक बार फिर पढ़ें। व्यापार में कोई पेमेंट या ऑर्डर पिछले रिकॉर्ड में छिपा मिल सकता है जिससे फाइनेंस में सुधार सम्भव है। छात्राएं पढ़ाई की पुरानी नोटबुक में आज कुछ ऐसा खोजेंगी जो अब मददगार साबित होगा। आज का दिन बीते काम की कड़ियों को जोड़कर फायदा उठाने का है।
मेष राशि की महिलाएं आज अपनी योजनाओं में बदलाव करके बेहतर आर्थिक दिशा बनाएंगी। सुबह का समय पुराने कामों की समीक्षा में लगाएंगी और दोपहर बाद किसी नए प्रोजेक्ट के लिए अवसर पाएंगी। आज आप महसूस करेंगी कि आत्मविश्वास और धैर्य से उठाया गया हर कदम लाभकारी साबित होता है। शाम तक किसी जानकार से हुई चर्चा आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और भविष्य के निवेश के नए रास्ते भी खुलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- क्या पत्नी अपने पति का श्राद्ध कर सकती है?
आज मेष राशि की महिलाएं तीन सूखे लाल मिर्च और एक कपूर को घर की दक्षिण दिशा में जलाएं और चुपचाप बैठकर गहरी सांसें लें। यह नकारात्मक ऊर्जा हटाएगा और निर्णय क्षमता बढ़ाएगा। लकी रंग लाल रहेगा। लकी नंबर रहेगा 3।
काल सर्प दोष दूर करने के रामबाण उपाय जानें | पैसों की कमी दूर करेंगे यह अचूक उपाय | क्या है अंक 16 का रहस्य ? | क्या आपके मोबाइल नंबर में भी 9999 आता है? |
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।