Aries Horoscope Today, 29 August 2025: आज चंद्रमा सुबह 11:38 बजे तक स्वाति नक्षत्र में और फिर दिनभर विशाखा नक्षत्र में और तुला राशि में रहेगा, जिससे संबंध और व्यवहार दोनों प्रभावित होंगे। षष्ठी तिथि में दिन की शुरुआत होगी और दोपहर 2:13 बजे तक ब्रह्मा योग का प्रभाव रहेगा, उसके बाद इंद्र योग शुरू होगा जो निर्णयों में उतावलापन ला सकता है। ग्रहों की ये चाल आज रिश्तों, करियर और सेहत पर अलग-अलग असर डालेगी। मेष राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन सोच-समझकर चलने वाला होगा—चाहे वो बातचीत हो, खर्च हो या शरीर का आराम। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन रोमांस से ज़्यादा परिवार से जुड़ा रहेगा। किसी पुराने पारिवारिक दोस्त की अचानक मुलाक़ात घर में खुशनुमा माहौल बना देगी। घर में कोई छोटा आयोजन या पूजा होने की संभावना है, जिसमें नज़दीकी रिश्तेदारों से मेल-मिलाप होगा। पति या बच्चों के साथ किसी यात्रा की योजना बन सकती है। आज अगर किसी बात पर मतभेद हो भी जाए, तो मौन और मुस्कान से बात सुलझ जाएगी।
करियर की बात करें तो मेष राशि की महिलाओं को आज किसी नए पार्ट टाइम कार्य या फ्रीलांस प्रोजेक्ट का ऑफर मिलेगा। पहले से की जा रही नौकरी के साथ इस मौके को कैसे मैनेज करना है, इस पर सोच-विचार जरूरी होगा। आज कोई नया आइडिया या स्किल इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा जो आने वाले समय में पहचान दिला सकता है। मेष राशि की महिलाएं जो घर से काम कर रही हैं, उनके लिए शाम का समय बहुत एक्टिव और लाभदायक रहेगा। नौकरी में बदलाव की सोच रखने वाली महिलाओं को कोई संकेत आज जरूर मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मेष राशि के लोगों का व्यक्तित्व
मेष राशि की महिलाओं को आज पैसों के मामले में इंश्योरेंस और बचत से जुड़े दस्तावेज़ पर ध्यान देना चाहिए। किसी पुरानी बीमा पॉलिसी की किश्त या रिन्यूअल से जुड़ी जानकारी छूट सकती है, जो आगे परेशानी ला सकती है। आज कोई भरोसेमंद व्यक्ति फंड या सेविंग स्कीम से जुड़ा सुझाव देगा, जिस पर ध्यान देना फायदेमंद रहेगा। बैंक से कोई काम या मदद लेनी है तो दोपहर बाद का समय अच्छा रहेगा।
मेष राशि की महिलाओं के लिए आज घुटनों और टखनों में अकड़न की परेशानी सामने आएगी। ज़्यादा देर तक खड़े रहना या गलत चप्पल-जूते पहनना इस तकलीफ को बढ़ाएगा। सुबह-सुबह थोड़ा चलना और घर पर ही अंग संचालन करना जरूरी रहेगा। ठंडा पानी या बर्फ वाला कुछ भी लेने से दर्द और बढ़ सकता है।
मेष राशि की महिलाओं को आज घर से निकलने से पहले एक चुटकी नमक और तीन तुलसी के पत्ते पर्स में रखना है। इससे दिनभर की टेंशन और बाहरी दबाव कम होगा। आज के लिए लकी रंग हरा है, इसे कपड़ों या एक्सेसरी में जरूर शामिल करें। लकी नंबर है 7, इससे जुड़े काम जल्दी पूरे होंगे और अच्छे नतीजे भी मिलेंगे।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।