Aries Horoscope Today, 28 August 2025: आज दिन की शुरुआत चंद्रमा के स्वाति नक्षत्र और तुला राशि में गोचर से होगी, जिससे आपकी सोच में स्पष्टता रहेगी और निर्णयों में ठहराव दिखेगा। पंचमी तिथि शाम 5:56 बजे तक है, जिसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा। योग की बात करें तो शुक्ल योग दोपहर 01:18 PM तक है और उसके बाद ब्रह्म योग प्रभावी होगा, जो किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए उत्तम है। आज के ग्रह-नक्षत्र आपको भीतर से मजबूती देने का संकेत दे रहे हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
रिश्तों के मोर्चे पर मेष राशि की महिलाओं के लिए आज एक नई उम्मीद जन्म लेगी। कोई रिश्ता जो समय के साथ फीका पड़ गया था, आज दोबारा जुड़ने का रास्ता खोलेगा। एक पुरानी बातचीत पूरी होगी और उससे जुड़ा दर्द कम होगा। अविवाहित महिलाएं किसी ऐसे शख्स से बात करेंगी जो पहले से दिल के करीब रहा है। परिवार में कुछ बातें चुभेंगी, लेकिन आप उन्हें तूल नहीं देंगी। आज का दिन दिल के रिश्तों को समझने और सहेजने का है, न कि उन्हें तोड़ने का।
मेष राशि की महिलाएं आज रीढ़ और मेरुदंड में खिंचाव और असहजता का अनुभव करेंगी। लंबे समय तक बैठने या खड़े रहने से पीठ में दर्द बढ़ेगा। कठोर कुर्सी या गद्दे का प्रयोग न करें। मार्जरी आसन और अर्ध उत्तानासन पीठ को लचीलापन देंगे। प्रोटीन और कैल्शियम युक्त भोजन करें। अधिक चीनी, कोल्ड ड्रिंक और मैदा बिस्कुट जैसी चीज़ें त्यागें।
यह विडियो भी देखें
आज मेष राशि की महिलाओं के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट से जुड़े काम पूरे करने का दिन है। पेंडिंग अकाउंट अपडेट, चेक क्लियरेंस या बैंक से जुड़ी कोई सुविधा में आज प्रगति होगी। क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सतर्कता जरूरी है, किसी भूल के कारण जुर्माना लग सकता है। बैंक से कोई पुरानी सहायता या लोन अप्रूवल की जानकारी भी मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मेष राशि के लोगों का व्यक्तित्व
मेष राशि की महिलाओं के लिए करियर में आज एक ठोस कदम उठाने का दिन है। लंबे समय से जिस काम को लेकर आप मेहनत कर रही थीं, आज उसकी अहमियत सामने आएगी। कोई नया मौका मिलेगा जो भविष्य की नींव बन सकता है। ऑफिस में आपकी सलाह को महत्व दिया जाएगा और आपकी मौजूदगी महसूस की जाएगी। कुछ महिलाएं आज अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित दिखेंगी और उनका यह समर्पण लोगों को प्रेरित करेगा। फ्रीलांसर महिलाएं किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा जुड़ेंगी और वहां से काम की नई डील तय होगी।
आज मेष राशि की महिलाओं को सफेद रंग पहनना चाहिए और किसी छोटे बच्चे को टॉफी या मिठाई देना शुभ रहेगा। लकी नंबर 3 आपके लिए आज कई रास्ते खोल सकता है। किसी भी काम की शुरुआत सुबह 11 से 1 के बीच करें, सफलता का रास्ता वहीं से खुलेगा।
इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मेष राशि का वर्ष 2025 का राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।