Aries Dainik Rashifal 11 September 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में दोपहर 01:57 बजे तक रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक है, उसके बाद पंचमी आरंभ होगी। साथ ही, आज शाम 05:05 बजे तक ध्रुव योग रहेगा, फिर व्याघात योग आरंभ होगा। यह समय मानसिक गड़बड़ियों, जल्दबाज़ फैसलों और अनजाने विवादों से सतर्क रहने का इशारा देता है। आज अगर कोई बात अनचाही दिशा में जाए, तो उसे वहीं रोकें। दिन के दूसरे हिस्से में कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी, लेकिन संयम सबसे ज़रूरी रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाओं को घरेलू कामों की भागदौड़ के बीच अपने रिश्ते को दो मिनट की मुस्कान देना नहीं भूले। आज जब चाय बनाएं या कपड़े तह करें, एक छोटी सी बात में अपनापन भरें। दिनभर की थकान को रिश्ते तक ना आने दें। शिकायतें छो़ड़कर साथी के साथ थोड़ी देर बस बातें करें, रिश्ते में सुकून मिलेगा। जिम्मेदारियों के बीच अपने रिश्ते को भी एक ज़िम्मेदारी की तरह सहज भाव से निभाएं, बोझ की तरह नहीं।
मेष राशि की महिलाओं को अपने दिन की शुरुआत में जरूरी कॉल्स और मेल्स निपटाने पर ध्यान देना होगा। बार-बार मोबाइल चेक करने से बचें, समय बचेगा। जो भी काम बैठकर करना है, उसे पहले निपटाएं और फिर बाहर के कामों की ओर बढ़ें। किसी रिपोर्ट या प्रोजेक्ट को सिर्फ टालते न रहें, समय निकालकर निपटाएं। बच्चों या घर के काम के बीच जो घंटे खुद के लिए हों, उनमें ध्यान भटकाने से बचें। एक साथ कई कामों को करने की कोशिश न करें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
मेष राशि की महिलाओं को आज बाल बांधते समय खिंचाव हो सकता है। ऑफिस में लंबे समय तक बैठते वक्त गर्दन की पोज़िशन पर ध्यान दें। दिन की शुरुआत में नाश्ते में फाइबर लें और खूब पानी पिएं। दोपहर में काम के बीच कुछ देर आंख बंद करके आराम करें। तेज रोशनी से बचें। बाल धोने के बाद उन्हें खुले में सूखने दें।
मेष राशि की महिलाओं को आज अपने घरेलू बजट को कागज़ पर लिखकर व्यवस्थित करना बेहतर होगा। राशन, दूध, सब्ज़ी और बच्चों की ट्यूशन फीस जैसे नियमित खर्च अलग रखें और बाकी पैसों को बचत खाते में डालें। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करें और ज़रूरी बिल समय पर भरें। परिवार के साथ बैठकर अगले हफ्ते के खर्च की सूची तैयार करें और उसमें छोटी सेविंग्स के लिए जगह बनाएं। अपने पर्स में केवल उतना ही कैश रखें जितना जरूरी हो ताकि फिजूलखर्च से बचा जा सके।
आज मेष राशि की महिलाएं एक नया लाल रुमाल लेकर उसमें चुटकीभर फिटकरी और एक लौंग बांधकर पर्स में रखें। यह अचानक आने वाली टेंशन और संघर्ष से सुरक्षा देगा। लकी रंग लाल रहेगा। लकी नंबर रहेगा 3।
इसे जरूर पढ़ें- क्या पत्नी अपने पति का श्राद्ध कर सकती है?
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।