
Mesh Masik Rashifal: 6 नवम्बर से मार्गशीर्ष मास की शुरुआत होते ही ग्रह-नक्षत्रों की हलचल तेज़ हो रही है। 10 नवम्बर को बुध का वक्री होना और उसके अगले ही दिन गुरु का वक्री होना कई राशियों के लिए चुनौती लेकर आएगा, लेकिन मेष राशि की महिलाओं के लिए यह महीना खास तौर पर सोच-समझकर कदम बढ़ाने का है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का नवम्बर माह काराशिफल?
मेष राशि की महिलाएं इस महीने रिश्तों को लेकर थोड़ी उलझन में पड़ सकती हैं। घर का माहौल थोड़ा गरम रह सकता है, खासकर 10 नवंबर के बाद जब वक्री बुध आपकी संवाद शैली को प्रभावित करेगा। विवाहित महिलाएं, खासकर वे जो जिम्मेदारियों से जूझ रही हैं, उन्हें जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा, जिससे मन खिन्न हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी छोटी बातों पर टकराव संभव है। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने परिचित के प्रति आकर्षण महसूस करेंगी, लेकिन गुरु वक्री होने से भ्रम या गलतफहमी के संकेत हैं।
उपाय: शुक्रवार को सफेद वस्त्र दान करें और माता लक्ष्मी के चरणों में गुलाब अर्पित करें।

मेष राशि की महिलाएं करियर को लेकर इस महीने दुविधा में रहेंगी। 10 और 11 नवंबर को बुध और गुरु दोनों के वक्री होने से कार्यस्थल पर संचार में गलतफहमियाँ होंगी। नौकरी ढूंढ रहीं महिलाएं बार-बार इंटरव्यू देने के बावजूद अंतिम परिणाम में देरी या नकारात्मक उत्तर पा सकती हैं। नौकरीपेशा महिलाएं ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार बन सकती हैं, विशेषकर जिनकी रिपोर्टिंग पुरुष अधिकारियों से है। बिज़नेस करने वाली महिलाएं किसी बड़े सौदे या क्लाइंट से जुड़े फैसले को स्थगित रखें; जल्दबाज़ी भारी पड़ सकती है।
उपाय: मंगलवार को किसी मंदिर में मसूर की दाल और गुड़ दान करें।
मेष राशि की महिलाएं आर्थिक रूप से इस महीने थोड़ा असहज महसूस करेंगी। आय में स्थिरता तो बनी रहेगी, लेकिन खर्चों में अचानक बढ़ोतरी के योग हैं—खासकर वाहन या बच्चों की शिक्षा से जुड़े मामलों में। 11 नवंबर के बाद गुरु के वक्री होते ही कर्ज लेने या देने से बचें। निवेश सोच-समझकर करें, वरना नवंबर के अंत तक नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप घर में कोई बड़ी खरीदारी की योजना बना रही हैं तो उसे दिसंबर तक टालना बेहतर होगा। परिवार में किसी सदस्य की मेडिकल ज़रूरत भी खर्च बढ़ा सकती है।
उपाय: शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और सरसों का तेल दीपक में जलाएं।

मेष राशि की महिलाएं नवंबर में सिरदर्द, आंखों में जलन और पेट की गड़बड़ी से जूझ सकती हैं। 10-15 नवम्बर के बीच विशेष सतर्कता रखें क्योंकि बुध और गुरु की वक्री स्थिति पाचन और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकती है। आंखों की स्क्रीन एक्सपोजर कम करें और नींद की गुणवत्ता सुधारें। तली हुई और भारी चीज़ों से परहेज़ करें। तुलसी, अजवाइन और सौंफ का सेवन लाभदायक रहेगा। इस महीने पेट और आंखों से जुड़ी नियमित जांच करवाना बुद्धिमानी होगी।
उपाय: प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक चुटकी त्रिफला गुनगुने पानी के साथ लें।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।