image

Saptahik Rashifal mesh 1 To 7 December 2025: मेष राशि वाली महिलाओं के जीवन में आ सकती हैं करियर से जुड़ी चुनौतियां, जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

मेष राशि वाली महिलाओं के जीवन में करियर से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही आपको जीवन में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसा रहेता आपका यह सप्ताह।
Astro Zindagi
Updated:- 2025-11-28, 17:36 IST

Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह का खगोलीय नक्शा मेष राशि की महिलाओं के लिए कई रंग लेकर आ रहा है। 1 दिसंबर तक चंद्रमा मीन राशि में रहेगा, जिससे निजी चिंताएं हावी रह सकती हैं। फिर 3 दिसंबर तक यह आपकी ही राशि में आएगा, जिससे तेज़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिलेंगी। 5 दिसंबर तक वृषभ में और फिर 7 दिसंबर तक मिथुन में गोचर आपके रिश्तों और सोच पर असर डालेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह पारिवारिक और निजी रिश्तों में सावधानी की मांग करता है क्योंकि चंद्रमा का मीन, मेष, वृषभ और फिर मिथुन राशि में गोचर मन की चंचलता और तीखी प्रतिक्रियाओं को बढ़ा सकता है; वहीं शुक्र का वृश्चिक राशि में रहना संबंधों में तीव्रता ला सकता है। विवाहित महिलाओं को ससुराल या जीवनसाथी की ओर से किसी पुराने विषय को लेकर उलझन झेलनी पड़ सकती है, जबकि अविवाहित महिलाओं के लिए गुरु का कर्क से मिथुन में गोचर कोई नया जुड़ाव संभव कर सकता है, लेकिन भरोसा बनाने में समय लगेगा।

उपाय: शुक्रवार को गुलाबी चूड़ियाँ दान करें और चमेली का इत्र लगाएं।

मेष राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को कार्यस्थल पर इस सप्ताह सावधानीपूर्वक संवाद करना होगा क्योंकि सूर्य और मंगल का वृश्चिक राशि में रहना, साथ ही मंगल का धनु में गोचर, टकराव और जल्दबाज़ी की स्थिति बना सकता है; चंद्रमा का विभिन्न राशियों में गोचर मन में अस्थिरता और निर्णयों में उतावलापन बढ़ा सकता है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें गुरु का कर्क से मिथुन राशि में प्रवेश किसी पुराने संपर्क के माध्यम से अवसर दिला सकता है। कार्यरत महिलाओं को अपने अधिकारियों से टकराव से बचना चाहिए, वहीं व्यापार में लगी महिलाएं वित्तीय लेन-देन में लिखित प्रमाण ज़रूर रखें क्योंकि बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश दस्तावेज़ों से जुड़ी सावधानी का संकेत देता है।

aries-women-1758154998747

उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें और नीले कपड़े न पहनें।

इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व 

मेष राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक मामलों में यह सप्ताह सतर्कता की मांग कर रहा है क्योंकि चंद्रमा का मीन से मिथुन राशि तक का गोचर अनावश्यक ख़र्च और बाद में पछतावे की स्थिति बना सकता है। शुक्र का वृश्चिक राशि में होना महंगी ख़रीदारी की ओर आकर्षित कर सकता है, जबकि गुरु का कर्क से मिथुन में गोचर आपको कोई पुराना भुगतान या बकाया राशि दिला सकता है। बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश से शेयर या निवेश संबंधी मामलों में बदलाव की सोच बन सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ सलाह लें।

उपाय: शनिवार को सरसों का तेल बहते पानी में प्रवाहित करें।

मेष राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को इस सप्ताह पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है, खासकर जो महिलाएं लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर काम करती हैं; यह स्थिति चंद्रमा के मीन से मिथुन राशि तक के गोचर से और अधिक प्रभावित हो सकती है। सूर्य और मंगल का वृश्चिक राशि में होना शरीर में गर्मी बढ़ा सकता है जिससे नींद में खलल और पेट में जलन की आशंका रहेगी। पीठ की अकड़न से राहत के लिए नियमित रूप से कैट-काउ स्ट्रेच करें।

उपाय: सोमवार को सरसों तेल से कमर की मालिश करें और त्रिफला रात में लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;