Aries Dainik Rashifal 16 September 2025: आज चंद्रमा मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में है। तिथि है दशमी और योग है वरियान। दिन की शुरुआत सामान्य लग सकती है लेकिन दोपहर के बाद कुछ स्थितियाँ तेजी से बदल सकती हैं। आसपास के लोग आपकी बातों पर ध्यान देंगे लेकिन हर चीज़ आपकी सोच के मुताबिक नहीं चलेगी। घर और काम दोनों को लेकर कुछ उलझनें आ सकती हैं, जिनसे आपको खुद ही निपटना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को लेकर थोड़ी असमंजस में रह सकती हैं। अगर आप किसी से बात करना चाह रही हैं तो ये सही समय नहीं है, क्योंकि बात गलत दिशा में जा सकती है। शादीशुदा महिलाएं पति या ससुराल पक्ष की किसी बात को दिल से न लगाएं। किसी पुराने दोस्त से अनबन हो सकती है, बहस न करें तो बेहतर रहेगा। बच्चों से जुड़ी चिंता भी मन में बनी रहेगी, लेकिन दिन के आखिर तक सब थोड़ा सहज लगेगा। किसी महिला रिश्तेदार से जुड़ी बात अचानक आपको सोच में डाल सकती है, वहां धैर्य से काम लें।
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
पेशेवर स्तर पर आज का दिन खुद को साबित करने का है। मेष राशि की महिलाएं अगर किसी इंटरव्यू या मीटिंग में जा रही हैं, तो अपनी तैयारी को लेकर थोड़ी और मेहनत करनी होगी। आपके कुछ पुराने सहकर्मी आपकी तरक्की को लेकर नाखुश हो सकते हैं, इस पर ध्यान न दें। घर से काम करने वाली महिलाएं आज ज्यादा काम को मना भी करना चाहेंगी लेकिन मना नहीं कर पाएंगी। जो महिलाएं शिक्षा या रिसर्च से जुड़ी हैं, उन्हें कोई नया काम मिलने वाला है जो आगे चलकर बड़ी जिम्मेदारी का कारण बन सकता है।
यह विडियो भी देखें
पैसों को लेकर आज कोई पुरानी प्लानिंग आपके सामने आएगी, लेकिन आज उसका पालन करना मुश्किल हो सकता है। मेष राशि की महिलाएं जो पार्टनरशिप या शेयर में काम कर रही हैं उन्हें अपने हिस्से को लेकर कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है, जो थोड़ा भ्रमित कर सकता है। बचत की सोच रही महिलाओं को किसी घर के सदस्य से पैसों की मांग का सामना करना पड़ सकता है। जहां निवेश करना चाह रही थीं वहां से आज रुक जाने की सलाह है। नजदीकी रिश्तेदार से लिया गया उधार भी आज याद आ सकता है, उसे चुकाने का रास्ता दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
आज मेष राशि की महिलाओं को अपने गले और कान को लेकर थोड़ी दिक्कत हो सकती है। आवाज बैठने या कान में दबाव की शिकायत हो सकती है। डॉक्टर से मिलना ज़रूरी हो सकता है, लेकिन घरेलू उपाय जैसे गरम पानी से गरारे और लहसुन-सरसों तेल से सिकाई फ़ायदा दे सकती है। ज्यादा देर तक फ़ोन पर बात करने से बचें। आज बहुत खट्टा या तीखा खाना लेने से दिक्कत बढ़ सकती है, इस पर ध्यान रखें।
आज नींबू पानी में काले तिल डालकर पीना शुभ रहेगा। इससे आपके अटके हुए काम बनने लगेंगे। आज का लकी रंग है नीला और लकी नंबर है 9।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।