kumbh masik rashifal september 2025

Aquarius Rashifal September 2025: कुंभ राशि के लिए ये महीना लेकर आएगा तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपके लिए सितंबर

सितंबर के महीने में कुंभ राशि की महिलाओं को तरक्की मिल सकती है। नई योजनाएं बनाने से सफलता प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। साथ ही, अन्य मामलों के हिसाब से भी ये महीना बेहतर हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 12:53 IST

Aquarius Monthly Horoscope: सितंबर का महीना कुंभ राशि की महिलाओं के लिए बदलाव और नई संभावनाओं से भरा रहेगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर पेशेवर जीवन में नए अवसर और साझेदारी के रास्ते खोलेगा। 15 सितंबर को शुक्र का कर्क से सिंह में और बुध का सिंह से कन्या में प्रवेश निजी रिश्तों में मधुरता और संवाद में सुधार लाएगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर वित्तीय योजनाओं और निवेश में लाभकारी स्थितियाँ बनाएगा। इस पूरे महीने शनि मीन में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में सहयोग देगा, जबकि राहु कुंभ और केतु मीन में रहकर करियर, पढ़ाई और रिश्तों में अप्रत्याशित मोड़ प्रस्तुत करेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का मासिक राशिफल?

कुंभ राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Aquarius Monthly Love Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह महीना दोस्ती से शुरू होकर प्रेम में बदलते रिश्तों का समय है। अविवाहित महिलाएं 5, 14 और 27 तारीख को किसी दोस्त के ज़रिए ऐसे व्यक्ति से मिलेंगी, जिनसे लंबे समय तक जुड़ाव हो सकता है। विवाहित महिलाओं को साथी के साथ किसी पुराने शौक—जैसे फोटोग्राफी, गार्डनिंग या ट्रेकिंग—को दोबारा शुरू करने का उत्साह मिलेगा। परिवार के किसी सदस्य की उपलब्धि पर सराहना मिलेगी। रिश्तों में तारीफ और साथ बिताया गया समय महत्वपूर्ण रहेगा।

kumbh money masik rashifal september 2025

कुंभ राशि का मासिक करियर राशिफल (Aquarius Monthly Career Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए सितंबर का महीना करियर की दिशा बदलने का है। जो महिलाएं लंबे समय से किसी एक क्षेत्र में थीं, उन्हें अब स्टार्टअप या स्वतंत्र प्रोजेक्ट में उतरने का अवसर मिलेगा। 9, 17 और 29 तारीख को किसी मित्र या पूर्व सहकर्मी के माध्यम से प्रस्ताव आ सकता है। फाइनेंस, इंश्योरेंस या टैक्स से जुड़ी महिलाओं को इस महीने डाटा वर्क में व्यस्त रहना पड़ेगा। प्रतियोगी परीक्षा देने वाली महिलाओं को संस्थान से जुड़ा सरप्राइज कॉल आ सकता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: कुंभ राशि वालों को कौन से रत्न की अंगूठी पहननी चाहिए?

कुंभ राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Aquarius Monthly Money Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह महीना बैंकिंग और टैक्निकल फाइनेंशियल कार्यों में व्यस्तता लेकर आएगा। डिजिटल भुगतान या ऐप्स से जुड़ा कोई त्रुटिपूर्ण लेन-देन 6 और 19 तारीख को सामने आ सकता है, इसलिए सतर्कता ज़रूरी है। यदि आपने किसी क्राउडफंडिंग या ग्रुप इनवेस्टमेंट में पैसा लगाया है, तो इस माह रिटर्न की शुरुआत होगी। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण से इस महीने बचत बढ़ सकती है।

kumbh health masik rashifal september 2025

कुंभ राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Aquarius Monthly Health Horoscope)

कुंभ राशि की महिलाओं को इस महीने आंखों से जुड़ी परेशानियाँ हो सकती हैं—जैसे सूखापन, जलन या हल्का धुंधलापन। 7, 16 और 27 तारीख को स्क्रीन टाइम सीमित करना ज़रूरी होगा। कार्य के बीच हर 30 मिनट में आंखों को आराम देना जरूरी है। गुलाब जल से आंखें धोने या पलकों की गर्म सेंक से राहत मिलेगी। ब्लू लाइट फ़िल्टर चश्मा उपयोग में लाएँ।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है कुंभ, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

कुंभ राशि का मासिक उपाय (Aquarius Monthly Remedies)

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग आसमानी नीला और सिल्वर रहेगा और शुभ अंक 7 होगा। शनिवार को शनि मंदिर में तिल और तेल का दान करें और जरूरतमंद को नीले वस्त्र दें। रोज “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 11 बार जाप करने से करियर और आर्थिक मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;