Scorpio horoscope monthly

Vrishchik Masik Rashifal, September 2025: सितंबर में वृश्चिक राशि वालों की खुलेगी किस्मत, रिश्ते होंगे मजबूत; जानें प्यार और स्वास्थ्य के मामले में कैसा रहेगा महीना

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए सितंबर का महीना प्रगति और गहन आत्ममंथन का समय रहेगा। साथ ही  व्यक्तिगत जीवन और करियर दोनों में बदलाव की स्थितियां बनेंगी। आचार्य नीरज धनकर से जानें कैसा रहेगा आपका पूरा महीना-
Updated:- 2025-09-01, 12:34 IST

Scorpio Monthly Horoscope: सितंबर का महीना वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए प्रगति और गहन आत्ममंथन का समय रहेगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर अधूरे काम पूरे करवाएगा और नए प्रोजेक्ट की दिशा तय करेगा। 15 सितंबर को शुक्र का कर्क से सिंह में और बुध का सिंह से कन्या में गोचर कार्यस्थल पर नए अवसर और रिश्तों में स्पष्टता लाएगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में प्रवेश पुराने संघर्षों को समाप्त कर योजनाओं में स्थिरता देगा। इस दौरान शनि मीन में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में लाभ के अवसर देगा, जबकि राहु कुंभ और केतु मीन में रहकर व्यक्तिगत जीवन और करियर दोनों में बदलाव की स्थितियां बनाएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का मासिक राशिफल?

वृश्चिक राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Scorpio Monthly Love Horoscope)

Scorpio Monthly Love Horoscope

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए सितंबर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। अविवाहित महिलाएं 4, 11 और 19 तारीख को किसी नए व्यक्ति के संपर्क में आएंगी, लेकिन अपेक्षा से उल्टा परिणाम मिल सकता है। विवाहित महिलाओं को साथी की ओर से उपेक्षा का अनुभव हो सकता है, जिससे दूरी बढ़ सकती है। घर में किसी पुराने मुद्दे को लेकर बहस होने की आशंका है। रिश्तों में चोट लगने जैसी स्थिति से गुजरना पड़ेगा। 23 तारीख के बाद हालात बेहतर होंगे अगर आप पहल करें।

इसे भी पढ़ें- Scorpio Rashifal Vrishchik 1-7 September 2025: इस हफ्ते सफलता की सीढ़ी चढ़ेगी वृश्चिक राशि की महिलाएं! लेकिन शरीर का ध्यान रखना होगा जरूरी, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि का मासिक करियर राशिफल (Scorpio Monthly Career Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह महीना निजी मेहनत और रणनीति का है। जो महिलाएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, उन्हें 13 और 27 तारीख को विशेष प्रगति नजर आएगी। ऑफिस में किसी गुप्त प्रोजेक्ट या रिव्यू असाइनमेंट में शामिल किया जा सकता है, जिससे आपकी काबिलियत सामने आएगी। पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में 17 तारीख को कोई कानूनी सलाह लेने की ज़रूरत पड़ेगी। जो महिलाएं फ्रीलांसिंग में हैं, उन्हें विदेश से क्लाइंट का प्रस्ताव मिलेगा।

यह विडियो भी देखें

वृश्चिक राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Scorpio Monthly Money Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं को सितंबर में पुराने कर्ज चुकाने का दबाव महसूस होगा। खासकर 7, 18 और 26 तारीख को बैंक, फाइनेंस कंपनी या किसी व्यक्ति से कॉल आ सकता है। व्यापार में नकद लेनदेन पर नियंत्रण रखें और ऑनलाइन भुगतान की ओर ध्यान दें। घरेलू मरम्मत या फर्नीचर पर अचानक खर्च बढ़ सकता है। यदि आपने बीते साल कोई संपत्ति ली थी, तो अब उस पर किराए से आय मिलने लगेगी। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी फीस के लिए पहले से राशि तैयार रखें।

वृश्चिक राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Scorpio Monthly Health Horoscope)

Scorpio Monthly Health Horoscope

वृश्चिक राशि की महिलाओं को इस महीने दांत या मसूड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है। 9, 15 और 28 तारीख को ठंडा या बहुत गर्म खाने से बचें। अगर लंबे समय से दांतों की जांच नहीं करवाई है, तो डेंटल चेकअप ज़रूर कराएं। नाइट ब्रशिंग और माउथवॉश की आदत जरूरी है। सर्दी-जुकाम भी इस महीने परेशान कर सकता है, खासकर मौसम बदलते समय। दिन की शुरुआत गर्म पानी और तुलसी अदरक वाले काढ़े से करें।

वृश्चिक राशि का मासिक उपाय (Scorpio Monthly Remedies)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग लाल और गहरा नीला रहेगा और शुभ अंक 8 है। मंगलवार को हनुमान जी को लाल पुष्प चढ़ाएं और गुड़-चना का भोग लगाएं। शनिवार को जरूरतमंद को काले तिल और तेल का दान करें। रोज सुबह “ॐ मंगलाय नमः” का जाप करने से कामकाज में सफलता और परिवार में स्थिरता बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- वृश्चिक राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव ज्योतिष

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;