
Kumbh Dainik Rashifal, 23 November 2025: तिथि शुक्ल तृतीया, बुध का तुला राशि में प्रवेश, और चंद्रमा का धनु राशि में गोचर आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए दिनचर्या से लेकर विचारों तक बदलाव ला सकता है। दिन की शुरुआत थोड़ी उलझनों के साथ हो सकती है, लेकिन जैसे‑जैसे समय बढ़ेगा, स्थितियां स्पष्ट होती जाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर कुछ उलझनें महसूस कर सकती हैं। तिथि शुक्ल तृतीया, बुध का तुला में प्रवेश और चंद्रमा का धनु गोचर यह संकेत देता है कि प्रतिबद्ध महिलाओं को अपने साथी के व्यवहार में कुछ बदला‑बदला लग सकता है। यह सही समय है खुलकर बातचीत का, लेकिन बातों में आरोप‑प्रत्यारोप से बचें। अविवाहित महिलाओं के लिए पुराने किसी मित्र से अचानक संपर्क हो सकता है, लेकिन शुरुआत धीमी रखें। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार से असहजता हो सकती है, लेकिन प्रतिक्रिया देने से पहले सोचें।
उपाय: गुलाब की पंखुड़ियों से बने इत्र का प्रयोग करें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में धीमी प्रगति महसूस कर सकती हैं। तिथि शुक्ल तृतीया, बुध का तुला में प्रवेश और चंद्रमा का धनु गोचर यह दर्शाता है कि नौकरी की तलाश में जुटी महिलाओं को आज धैर्य बनाए रखना होगा, क्योंकि परिणाम में देरी संभव है। कार्यरत महिलाओं को मीटिंग या टास्क में सहयोगियों से तालमेल की जरूरत पड़ेगी। व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को किसी पुराने क्लाइंट से भुगतान संबंधी अड़चन झेलनी पड़ सकती है। दिन का उत्तरार्ध थोड़ी राहत देगा।
उपाय: नीले रंग के कपड़े पहनकर घर से निकलें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर कुछ अनिश्चितता महसूस कर सकती हैं। तिथि शुक्ल तृतीया, बुध का तुला में प्रवेश और चंद्रमा का धनु गोचर इस बात का संकेत दे रहे हैं कि जरूरी खर्च बढ़ सकते हैं और कुछ योजनाओं को फिलहाल स्थगित करना पड़ सकता है। किसी को उधार देना टालें। कोई पुराना लेन-देन आज याद आ सकता है, लेकिन उसमें प्रगति नहीं दिखेगी। शाम के समय किसी दोस्त या परिवारजन से आर्थिक मदद की संभावना है।
उपाय: चांदी के सिक्के को अपने पर्स में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाओं को आज पीठ की साइड में खिंचाव की शिकायत हो सकती है। तिथि शुक्ल तृतीया, बुध का तुला में प्रवेश और चंद्रमा का धनु गोचर यह दर्शाते हैं कि गलत मुद्रा में सोने या दिनभर झुककर बैठने से स्लीप पोजिशन मसल टेन्शन हो सकता है। सोने से पहले गर्म पानी की सिकाई करें और बिस्तर के गद्दे की स्थिति भी जांचें। बहुत देर तक बैठकर काम करने से बचें।
उपाय: सरसों के तेल से पीठ पर मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।