aquarius remedies

Tarot Tips: धन प्राप्ति के लिए कुंभ राशि के जातक करें ये उपाय

टैरो कार्ड के हिसाब से राशिचक्र में ग्यारहवां राशि कुंभ राशि है। वहीं ग्रहों के अशुभ दिशा होने के कारण इस राशि के जातकों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-04, 10:22 IST

(aquarius tarot) कुंभ राशि के जातक के स्वामी शनि है। इस राशि के जातक प्रगतिशील होने के साथ-साथ ईमानदारी भी होते हैं, लेकिन इनके व्यवहार में दोहरापन भी देखने को मिलता है। कुंभ राशि वाले अपना जीवन परिश्रम के साथ जीते हैं।

इस राशि के जातक पैसों के लिए हमेशा परिश्रम करने को तैयार रहते हैं, लेकिन इन्हें मेहनत के हिसाब उतने फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है। जिससे ये हताश होने लग जाते हैं। इनके जीवन में हमेशा कष्ट बना रहता है।

अब ऐसे में धन प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जिससे इस राशि के जातकों को लाभ हो सकता है आइए इस लेख में टैरो एक्सपर्ट पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि कुंभ राशि के जातकों को धन प्राप्ति के लिए किन उपायों को करना चाहिए। 

कुंभ राशि वाले धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय (Aquarius people should do these for money)

kele ka pedh

अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो कुंभ राशि के जातक मंदिर जाएं और केले का पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि उस पेड़ के फल को न खाएं। इस उपाय से आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही धन मार्ग आ रही बाधाओं से भी छुटकारा मिल सकता है। 

कुंभ राशि वाले मान-सम्मान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय (Aquarius people should do these for respect)

हर व्यक्ति यही चाहते है कि उसके मान-सम्मान में वृद्धि हो। जरूरत पड़ने पर वह मान-सम्मान के लिए लड़ाई भी करता है। इसलिए अगर कुंभ राशि के जातक मान-सम्मान में वृद्धि चाहते हैं, तो स्वयं भोजन करने से पहले गाय को घास खिलाएं और रोजाना भोजन बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय के लिए निकाल लें। इससे आपको मान-सम्मान की प्राप्ति अवश्य हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

कुंभ राशि के जातक करें शिव मंत्र का जाप (Aquarius people should chant these mantras of lord shiva)

धन प्राप्ति के लिए कुंभ राशि के जातक भगवान शिव की उपासना करें और सोमवार (सोमवार उपाय) के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। साथ ही इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपको लाभ हो सकता है। 'ऊँ सोमेश्वराय नम:'

कुंभ राशि के जातक शुक्रवार के दिन करें ये उपाय (Aquarius should do these on Friday)

कुंभ राशि के जातक शुक्रवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की पूजा करें। साथ ही उन्हें सफेद चीजों का भोग अवश्य लगाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है और आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - स्वभाव से कैसे होते हैं कुंभ राशि के जातक, टैरो कार्ड रीडर से जानें

कुंभ राशि के जातक करें ये धारण (Aquarius people should wear this for prosperity)

rudraksha

कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस राशि के जातकों को शिन की शांति के लिए नीलम, सात मुखी रुद्राक्ष और धतुरे की जड़ी को अवश्य पहनना चाहिए। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

 

कुंभ रशि के जातक धन प्राप्ति के लिए टैरो के इन उपायों को आजमाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit - Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;