Aquarius Monthly Horoscope: अक्टूबर में कुंभ राशि की महिलाओं के लिए बदलाव और रचनात्मकता का माहौल रहेगा। शुक्र 9 तारीख को सिंह से कन्या में और मंगल 27 को तुला से वृश्चिक में जाएगा। सूर्य 17 तक कन्या में और फिर तुला में रहेगा। बुध 3 को तुला और 24 को वृश्चिक में प्रवेश करेगा। गुरु 18 अक्टूबर को मिथुन से कर्क में और शनि पूरे महीने मीन में स्थिर रहेगा। राहु कुंभ और केतु सिंह में रहेंगे, जिससे कुंभ राशि की महिलाओं को व्यक्तिगत रिश्तों, नए विचारों और सामाजिक गतिविधियों में विशेष लाभ होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का मासिक राशिफल?
कुंभ राशि की अविवाहित महिलाओं के लिए 10 और 19 अक्टूबर खास दिन होंगे, जब किसी पुराने परिचित से रिश्ते की शुरुआत हो सकती है या नया आकर्षण उभर सकता है। विवाहित महिलाओं के लिए 14 से 17 अक्टूबर के बीच कुछ गलतफहमियां बन सकती हैं, जिन्हें बातचीत से दूर करना होगा। 21 तारीख को पार्टनर से कोई खास गिफ्ट या सरप्राइज मिलेगा जिससे मन खुश होगा। बच्चों की पढ़ाई में सुधार और उनके किसी पुरस्कार की सूचना 25 अक्टूबर के आसपास मिलेगी। परिवार के साथ 30 अक्टूबर को किसी सामाजिक आयोजन की योजना बनेगी। घर के बुजुर्गों की तबीयत में 7 अक्टूबर के आसपास थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Durga Ashtami पर क्या करें कुंभ राशि वालों के लिए उपाय, इन से कम होगा 'शानि की साढ़ेसाती ' का प्रभाव
कुंभ राशि की महिलाएं इस महीने प्रोफेशनल लाइफ में नई टेक्नोलॉजी, डिजिटल काम और नेटवर्किंग के ज़रिए लाभ लेंगी। 12 अक्टूबर को कोई नया प्रोजेक्ट शुरू होगा, जिसमें टीम लीड करने का मौका मिलेगा। 18 तारीख को प्रमोशन या जिम्मेदारी में बदलाव की सूचना मिल सकती है। बिज़नेस से जुड़ी महिलाओं को 22 तारीख को किसी पुराने क्लाइंट से फिर काम मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए 5 और 27 अक्टूबर खास दिन हैं, जब इंटरव्यू या टेस्ट के परिणाम संतोषजनक रहेंगे। 9 अक्टूबर को ऑफिस में किसी सहकर्मी से मतभेद की स्थिति बन सकती है, जिसे शांतिपूर्वक सुलझाना होगा। 31 अक्टूबर को किसी कांफ्रेंस या ऑनलाइन मीटिंग से नया संपर्क मिलेगा।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आर्थिक दृष्टि से यह महीना नए निवेश और खर्च में समझदारी बरतने का रहेगा। 6 और 23 अक्टूबर को वेतन, बोनस या कमीशन के रूप में लाभ मिलने की संभावना है। 14 तारीख को शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में नई योजना पर विचार करें लेकिन बिना जांच निवेश न करें। 19 अक्टूबर को किसी परिजन की मेडिकल जरूरत के कारण अचानक खर्च बढ़ सकता है। वाहन से जुड़ा खर्च 11 तारीख को होगा जबकि 28 तारीख को किसी पुराने कर्ज़ का भुगतान हो जाएगा। नया प्रॉपर्टी डील या किराए की आमदनी 24 अक्टूबर से पहले तय हो सकती है।
कुंभ राशि की महिलाओं को इस महीने रीढ़ की हड्डी और गर्दन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, खासकर जो महिलाएं लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करती हैं। 8 और 20 अक्टूबर को माइग्रेन या थकान जैसी स्थितियां हो सकती हैं। 13 तारीख को वाहन चलाते समय सावधानी रखें। 21 अक्टूबर के बाद स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा लेकिन पुरानी कोई जांच करवाने में देर न करें। 29 अक्टूबर को किसी नई मेडिसिन या थेरेपी से राहत मिल सकती है।
कुंभ राशि की महिलाएं मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर और गुड़ चढ़ाएं। महीने का शुभ रंग बैंगनी है और भाग्यशाली अंक 4 रहेगा। 10 अक्टूबर को गरीब बच्चों को पेन और कॉपी दान करने से पारिवारिक जीवन में सहजता बनी रहेगी और मन भी स्थिर रहेगा।
इसे भी पढ़ें-कुंभ राशि व्यक्तित्व (Aquarius People Personality)
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।