Kumbh Dainik Rashifal, 30 September 2025: आज चंद्रमा धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में हैं। अष्टमी तिथि 06:06 PM तक और उसके बाद नवमी तिथि होगी। शोभन योग कुंभ राशि की महिलाओं के लिए मित्रता और सामाजिक संबंधों को लाभ देगा। सुबह तक योजनाएँ धीमी रहेंगी, लेकिन शाम तक सहयोग और नेटवर्किंग से फायदा मिलेगा। समूह कार्यों और नई मुलाकातों से खुशी मिलेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुम्भ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं रिश्तों में स्पेस को सम्मान देंगी तो तालमेल बेहतर बना रहेगा। जीवनसाथी को कुछ समय अकेले चाहिए तो इसे व्यक्तिगत न लें। अविवाहित महिलाएं भी सामने वाले को अपनी रफ़्तार से सोचने का अवसर देंगी तो जुड़ाव और सहज होगा। हर बात तुरंत तय करने से बचें। किसी रिश्ते को मजबूरी से नहीं, सहजता से आगे बढ़ने दें। आज रिश्तों को सांस लेने देंगी तो भरोसा और गहरा होगा।
कुंभ राशि की महिलाएं ऑफिस या व्यापार की आंतरिक प्रक्रिया को बार-बार टालने की बजाय पुनरावलोकन करें। अगर किसी सिस्टम में देरी या दोहराव दिखे, तो उसे सुधारने की पहल करें। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सुझाव लें कि किस प्रक्रिया में सबसे ज़्यादा समय बर्बाद होता है। व्यापार में ग्राहक सेवा या ऑर्डर प्रक्रिया में बाधाएँ दिखें, तो छोटा बदलाव भी बड़ा असर ला सकता है। गति बढ़ाने के लिए जड़ें मज़बूत करना ज़रूरी होगा।
कुंभ राशि की महिलाएं गहनों की सफाई या मरम्मत पर ध्यान दें। लंबे समय से पड़े ज़ेवर टूट-फूट के कारण खराब हो सकते हैं। ज्वेलरी को सही समय पर ठीक करवा लेना भविष्य के खर्च से बचाता है। साथ ही यह भी तय करें कि क्या कोई पुराना गहना दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है या उसे रीसेट करवाना लाभकारी रहेगा। पुराने गहनों का मूल्यांकन करवाकर जरूरत पड़ने पर उन्हें निवेश या ट्रेड-इन का विकल्प भी बनाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज कंधों और ऊपरी पीठ में खिंचाव या भारीपन महसूस कर सकती हैं। बार-बार एक ही मुद्रा में काम करने से बचें। हर घंटे कंधों को ऊपर-नीचे करें और हाथों को सामने फैलाकर स्ट्रेच करें। भारी बैग एक तरफ़ न लटकाएं। गर्म पानी की थैली से सिकाई करें। प्रोटीन युक्त भोजन लें, जैसे मूंग, दूध या पनीर। लंबा बैठना हो तो कुर्सी की ऊंचाई और पीठ का सपोर्ट ठीक रखें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज नीले वस्त्र पहनकर “ॐ वज्रकरणाय हुं फट्” मंत्र का जाप करें। यह उपाय बुरी नजर और असमंजस से बचाएगा। शुभ रंग आसमानी नीला है और लकी नंबर 7 रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।