Aquarius Horoscope Today, 26 August 2025: आज का दिन कुंभ राशि की महिलाओं के लिए कुछ भूली-बिसरी कहानियों को फिर से जिंदा करने वाला है। चंद्रमा हस्त नक्षत्र में और कन्या राशि में है। तृतीया तिथि दोपहर 01:54 बजे तक रहेगी और इसके बाद चतुर्थी तिथि आएगी। साध्य योग दोपहर 12:09 बजे तक, फिर शुभ योग रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
आज कुंभ राशि की महिलाओं को बहुत साफ दिमाग से काम लेना होगा क्योंकि पुरानी सोच और नए हालात के बीच टकराव हो सकता है। कई बातों में आपने खुद को पीछे रखा और अब उसी का असर दिखने लगा है। जो फैसले दूसरों की राय से लिए गए थे, आज उनके नतीजे आपको खुद झेलने पड़ेंगे। कोई महिला सहयोगी या परिचित आज आपकी कही बात को तोड़-मरोड़कर पेश कर सकती है, जिससे आपको सफाई देनी पड़ सकती है।
आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)
करियर की बात करें तो कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज नैतिकता और महत्वाकांक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना चुनौती बन सकता है। आप जिस पोजिशन पर हैं या जिस दिशा में जा रही हैं, वहां दूसरों के साथ इंसाफ करना और खुद की ग्रोथ को साथ लेकर चलना आसान नहीं रहेगा। कुछ महिलाएं अपने सहयोगियों की गलतियां छिपाकर उन्हें बचा लेंगी लेकिन अंदर से असंतोष महसूस करेंगी। जो महिलाएं किसी संस्था या टीम की अगुवाई कर रही हैं, उन्हें आज अपने उसूलों की परीक्षा देनी पड़ेगी।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)
पैसों को लेकर कुंभ राशि की महिलाओं का आज का दिन थोड़ा उलझन भरा रहेगा। आप खुद चाहती हैं कि सब सादा और कम खर्चीला हो, लेकिन आसपास के लोग दिखावे की वजह से आपको खींचने की कोशिश करेंगे। जो महिलाएं लंबे समय से साधारण जीवनशैली अपना रही थीं, उन्हें आज किसी बड़ी चीज़ के लालच से लड़ना पड़ेगा। घर या ऑफिस में कोई ऐसा सुझाव मिलेगा जो खर्च बढ़ाएगा लेकिन नतीजा उतना नहीं देगा। निवेश या उधार की बातों को आज टालना ही सही रहेगा।
आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)
प्यार के मामले में कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत खास हो सकता है क्योंकि कोई पुराना रिश्ता या बीती मोहब्बत फिर से दरवाज़ा खटखटा सकती है। एक पुराने साथी की याद या अचानक मैसेज आपको भावुक कर सकता है। जो महिलाएं रिश्तों में हैं पर मन से जुड़ाव टूट चुका है, उन्हें आज बाहर के किसी व्यक्ति से बात करके थोड़ा सुकून मिलेगा। शादीशुदा महिलाओं को अपने जीवनसाथी की तरफ से कोई सधा हुआ इशारा मिलेगा, जिसे समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)
सेहत के लिहाज से कुंभ राशि की महिलाओं को आज काम के तनाव को तुरंत पहचानना होगा, वरना सिर, पीठ या कमर में तकलीफ बन सकती है। आज आपको बहुत सारी चीजें एक साथ करने की कोशिश करनी पड़ेगी लेकिन ये दौड़ आपकी सेहत पर असर डालेगी। काम के बीच बार-बार थकावट महसूस होगी और आपको खुद को याद दिलाना पड़ेगा कि कोई भी काम आपकी सेहत से बड़ा नहीं है।
आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)
आज कुंभ राशि की महिलाओं को एक नीली या सिल्वर रंग की चूड़ी पहननी चाहिए और घर के दरवाजे के पास गुलाब जल का छिड़काव करना चाहिए। आज का लकी रंग नीला और लकी नंबर 8 है।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों