Kumbh Dainik Rashifal, 19 September 2025: आज चंद्रमा सिंह राशि और मघा नक्षत्र में है और त्रयोदशी तिथि के साथ सिद्ध योग बना हुआ है। इस स्थिति में कुंभ राशि की महिलाएं रिश्तों में छिपी खटास को दूर करने की कोशिश करेंगी। सुबह से ही भाई-बहनों या करीबी रिश्तेदारों से बातचीत का सिलसिला रहेगा और पहले से बने मतभेद अब कम होने लगेंगे। परिवार और समाज दोनों जगह आपकी बात सुनी जाएगी और आपके शब्दों का असर होगा। दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन रिश्तों में सुधार आपको राहत देगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं रिश्तों में आज राहत महसूस करेंगी। भाई-बहनों से लंबे समय से चली आ रही नाराजगी धीरे-धीरे खत्म होगी और बातचीत से नजदीकी बढ़ेगी। जीवनसाथी भी आपके साथ खड़े रहेंगे और उनकी तरफ से आपको सहयोग मिलेगा। अविवाहित महिलाएं किसी दोस्त या परिचित से बातचीत में नई दिशा पाएंगी और यह रिश्ता आगे बढ़ने का संकेत देगा। घर में मिलजुल कर समय बिताने से माहौल अच्छा होगा और पुराना तनाव कम होगा।
कुंभ राशि की महिलाएं करियर में आज नए मौके पा सकती हैं। ऑफिस में कोई पुराना प्रोजेक्ट दोबारा शुरू हो सकता है और उसमें आपकी भूमिका अहम होगी। बॉस आपके काम को पहचानेंगे और आपको नई जिम्मेदारी देंगे। व्यापार से जुड़ी महिलाएं साझेदार या ग्राहक के साथ किसी नए सौदे की शुरुआत कर सकती हैं। टीमवर्क में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी और आप सबको एक साथ लेकर चलेंगी। दिनभर का समय भागदौड़ भरा रहेगा लेकिन शाम तक आपको कामयाबी की झलक दिखेगी।
कुंभ राशि की महिलाएं सेहत के मामले में आज पांव और एड़ी पर दबाव महसूस करेंगी। ज्यादा देर खड़े रहने या चलने से सूजन आ सकती है, जिसके लिए गरम पानी में नमक डालकर सेंक करना सही रहेगा। आज ज्यादा खट्टा और नमकीन खाना टालें क्योंकि यह तकलीफ बढ़ा सकता है। पाचन दुरुस्त रखने के लिए छाछ और सादा खाना लें। शरीर को सही रखने के लिए सुबह-शाम आराम से टहलना और पैर फैलाकर बैठना लाभदायक रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आर्थिक मामलों में आज अच्छा समय देखेंगी। किसी रिश्तेदार या भाई-बहन से वित्तीय मदद मिल सकती है जिससे आपका बजट सुधरेगा। कोई पुराना उधार चुकता होगा और आपको राहत मिलेगी। व्यापार से जुड़ी महिलाएं किसी नए सौदे से फायदा पाएंगी। दिन के पहले हिस्से में खर्चा ज्यादा रहेगा लेकिन शाम तक आपको कोई खुशखबरी मिलेगी जो पैसों की चिंता दूर करेगी। आज का दिन आर्थिक तौर पर भविष्य के लिए मजबूत आधार बनाने वाला है।
कुंभ राशि की महिलाएं आज मंदिर में नीले फूल अर्पित करें और परिवार में रिश्तों की मजबूती की प्रार्थना करें। इससे भाई-बहनों के साथ दूरियाँ कम होंगी। आज का लकी रंग आसमानी है और लकी नंबर 6 रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।