Kumbh Dainik Rashifal, 16 October 2025: सिंह राशि में चंद्रमा और केतु का मिलन आज कुंभ राशि की महिलाओं के रिश्तों और संवाद के क्षेत्र को सबसे ज़्यादा प्रभावित करेगा। जिन बातों को आप सीधा समझ रही थीं, उनमें आज छिपा अर्थ निकल सकता है। चंद्र-केतु की युति यह बता रही है, जो सुनें, उसे तुरंत जवाब न दें; कुछ बातें समय के साथ खुद साफ़ होंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में बातचीत के तरीक़े को लेकर सतर्क रहें। सिंह राशि में चंद्र-केतु की युति संकेत दे रही है कि कही हुई बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। सिंगल महिलाएं किसी पुराने परिचित के साथ संपर्क में आ सकती हैं, लेकिन यह रिश्ता जल्दबाज़ी में आगे बढ़ाने लायक नहीं है। नए व्यक्ति की नीयत को समय के साथ परखें। रिश्ते में रह रहीं महिलाएं साथी से किसी पुराने वादे या ज़िम्मेदारी को लेकर मतभेद में पड़ सकती हैं। आज बहस से ज़्यादा दूरी बेहतर है।
उपाय: पीपल के पेड़ की जड़ में गुड़ और कच्चा दूध चढ़ाएं।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर संवाद की कमी से परेशान रह सकती हैं। चंद्र-केतु की युति सिंह राशि में किसी मीटिंग या मेल में गलतफहमी की स्थिति पैदा कर सकती है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं किसी पुराने संपर्क से मदद पा सकती हैं, लेकिन उसमें झूठे वादों का जोखिम भी रहेगा। नौकरी कर रहीं महिलाएं अपने सीनियर या सहयोगी से बहस में न पड़ें, बाद में वही बात आपके खिलाफ जा सकती है। बिज़नेस कर रहीं महिलाएं किसी ग्राहक या साझेदार से अनुबंध लिखित में ही तय करें।
उपाय: काम शुरू करने से पहले नींबू पर हल्दी का तिलक लगाकर अपनी डेस्क पर रखें।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों का प्रबंधन सावधानी मांग रहा है। सिंह राशि में चंद्र-केतु की युति किसी साझा निवेश या उधारी से जुड़ा भ्रम पैदा कर सकती है। अगर किसी ने आपसे उधार मांगा है, तो विनम्रता से टालें। परिवार या रिश्तेदारों के खर्च में आपकी राय को अनदेखा किया जा सकता है। आज किसी को वित्तीय सलाह देने से बचें। नया आर्थिक समझौता या क्रेडिट कार्ड आवेदन कल तक टालें। पुराने बिल या टैक्स दस्तावेज़ की जांच आज करें, कहीं कोई अधूरा काम अटका हो सकता है।
उपाय: शाम के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें दो तुलसी पत्ते डालकर घर के मुख्य द्वार पर रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज गले, गर्दन और कान से जुड़े मामूली संक्रमण या जकड़न का अनुभव कर सकती हैं। सिंह राशि में चंद्र-केतु की युति वायु तत्व को अस्थिर कर सकती है, जिससे सांस और गले के हिस्से में असहजता संभव है। दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में काली मिर्च और तुलसी डालकर करें। भोजन में सूप, उबला आलू और सादा दलिया लाभदायक रहेगा।
उपाय: रात को सोने से पहले तांबे के लोटे में रखा पानी पीएं और बिस्तर के पास एक लौंग रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।