थकान को कुछ ही मिनटों में दूर करते हैं सांप

जिस सांप देखने के बाद अच्‍छे-अच्‍छों की बोलती बंद हो जाती है, आज हम उसी सांप की मदद से आपकी थकान मिटाने जा रहे हैं।

Inna Khosla

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान होना लाजमी हैं। थकान मिटाने के लिए अक्‍सर हम मसाज कराते हैं और मसाज कराने से हमें बेहद सुकून मिलता है। अब तक आपने थकान मिटाने के लिए कई तरह की मसाज ली भी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मसाज के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे सुनते ही आप डर जाएंगी। जिस सांप देखने के बाद अच्‍छे-अच्‍छों की बोलती बंद हो जाती है, इंडोनेशिया के जकार्ता शहर में सांप के कारण लोगों की थकान मिट जाती है। जी हां थकान दूर करने में पाइथन मसाज बेहद मददगार होती है। इस मसाज में थेरेपिस्‍ट धीरे-धीरे कुछ सांप और अजगर आपकी बॉडी पर छोड़ते हैं। उनके मूवमेंट के चलते मसल्‍स पर प्रेशर बढ़ता है जो एक्‍यूप्रेशर की तरह काम करता है। इतना ही नहीं इस मसाज से डर या स्‍ट्रेस के दौरान निकलने वाला एड्रेनालाईन हार्मोंन कंट्रोल में आ जाता है। जिससे बॉडी का मेटाबॉल्जिम अच्‍छा होता है। इस स्‍पा के लिए इस्‍तेमाल होने वाले सांप जहरीले नहीं होते हैं। एक टाइम के पाइथन मसाज की फीस 30 डॉलर यानि 1900 रूपये है। क्‍या आप भी इन सांपों से मसाज करवाना पसंद करेंगी? आइए अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें।


 

Credits

Producer: Rohit

Video Editor: Nitin

Disclaimer