अगर आप भी भारतीय इतिहास जानने में रुचि रखते हैं तो फिर आपको राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को जरूर जानना चाहिए।
उम्मेद भवन पैलेस
वैसे तो राजस्थान में कई ऐसे पैलेस हैं जो काफी फेमस है, लेकिन जोधपुर में मौजूद उम्मेद भवन पैलेस बेहद ही खास माना जाता है। यह महल दुनिया के सबसे बड़े निजी महलों में से एक है।
उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण
उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने वर्ष 1929 से शुरू करवाया और यह महल साल 1943 में बनकर पूरा हुआ था। लगभग तीस हज़ार से भी अधिक लोगों ने दिन-रात मेहनत करके इसका निर्माण किया था।
उम्मेद भवन पैलेस की वास्तुकला
इस महल को बनाने के लिए सफेद पीले बलुआ पत्थर, मकराना संगमरमर और बर्मी टीक की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था। इस महल में लगभग 347 कमरे और कई आंगन मौजूद हैं।
उम्मेद भवन पैलेस कितने पार्ट में है?
उम्मेद भवन पैलेस को तीन पार्ट में बांटा गया है। पहला-रॉयल निवास, दूसरा-उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम और तीसरा-उम्मेद भवन पैलेस होटल। आपको बता दें कि यह एक हेरिटेज होटल है।
क्या उम्मेद भवन पैलेस में घूमने जा सकते हैं?
जी हां, म्मेद भवन पैलेस आप आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं। उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम और उम्मेद भवन पैलेस होटल भाग में घूम सकते हैं।
उम्मेद भवन पैलेस एंट्री फीस
उम्मेद भवन पैलेस जाने के लिए भारतीय पर्यटकों को 30 रुपये, बच्चों के लिए 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 100 रुपये का टिकट लेना होता है। यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच में घूमने जा सकते हैं।
आसपास घूमने की जगह
उम्मेद भवन पैलेस के आसपास में मौजूद मेहरानगढ़ किला, खेजड़ला किला, शीश महल और फूल महल जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
क्या आपको इस फोर्ट के बारे में पहले से जानकारी थी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com