भारत-पाकिस्तान के फेमस बॉर्डर


Sahitya Maurya
2023-02-08,14:12 IST
www.herzindagi.com

    इस लेख में जिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के बारे में बताने जा रहे हैं वहां हर समय जय हिन्द! हिंदुस्तान जिंदाबाद! की शोर सुनाई देती हैं। यहां हजारों लोग पहुंचते हैं।

    भारत का पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज को भारतीय लोग जानना चाहते हैं। यहां हम आपको भारत-पाकिस्तान के फेमस बॉर्डर के बार में बताने जा रहे हैं।

वाघा बॉर्डर

    पंजाब के अमृतसर शहर में मौजूद यह बॉर्डर इतना फेमस है कि यहां सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। अमृतसर से वाघा बॉर्डर की दूरी लगभग 29 किलोमीटर है।

हुसैनीवाला बॉर्डर

    पंजाब में मौजूद हुसैनीवाला सतलुज नदी के किनारे मौजूद है। फिरोजपुर कैंट से लगभग 13 किमी की दूरी पर हुसैनीवाला बॉर्डर पर लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

लोंगेवाला बॉर्डर

    अगर आप साल 1971 के युद्द की जीत की यादें ताजा करना चाहते हैं तो जैसलमेर में मौजूद लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच सकते हैं। यह शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।

मुनाबाव बॉर्डर

    राजस्थान में मौजूद मुनाबाव बॉर्डर भी एक फेमस भारत-पक बॉर्डर है। यहां भी हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहंचते हैं। पाकिस्तान के मध्य चलने वाली रेल, थार एक्सप्रेस, मुनाबाव से ही चलती है।

गणतंत्र दिवस

    आपको बता दें कि इन सभी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस दिन हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगते रहते हैं।

15 अगस्त

    26 जनवरी के अलावा 15 अगस्त को भी भारत के इन फेमस बॉर्डर्स पर लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां भी भारत माता की जय के नारे लगते रहते हैं।

बीटिंग रिट्रीट

    26 जनवरी के अलावा 15 अगस्त को भी भारत के इन फेमस बॉर्डर्स बीटिंग रिट्रीट होता है और इस दौरान दोनों देश एक दूसरे को मिठाई के साथ-साथ फूल भी देते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com