आपने कई बार बुजुर्गों को यह बात कहता सुना होगा की खाना हाथ से खाना चाहिए। उससे भोजन जल्दी पच जाता है। वहीं, कई लोग खाने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं, जिसे गलत माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से कि आखिर बाएं हाथ से भोजन क्यों नहीं करना चाहिए।
दाहिना हाथ
मान्यता है कि दाहिना हाथ सूर्य नारी का काम करता है। ऐसे में जिस काम में ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है, उसके लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल किया जाता है।
बाएं हाथ का प्रयोग
अगर बाएं हाथ की बात करें, तो इसे चंद्र नारी का प्रतीक माना जाता है। इसके लिए कम ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में बाएं हाथ से वही काम करना चाहिए जिसमें कम ऊर्जा की आवश्यकता होती हो।
दाहिना हाथ प्रयोग करने का कारण
ज्योतिष के मुताबिक, भोजन करना शुभ कार्यों में से एक होता है और कोई भी शुभ काम दाहिने हाथ से करना चाहिए। ऐसे में खाने के लिए दाहिने हाथ का प्रयोग किया जाता है।
ह्रदय पर पड़ता है जोर
कहा जाता है कि हमारा दिल बाईं तरफ होता है। ऐसे में कोई भी मेहनत वाला काम बाएं हाथ से नहीं करना चाहिए। इससे दिल पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।
हो सकती है दिल से जुड़ी समस्या
अगर हम बाएं हाथ से भोजन करते हैं, तो दिल पर जोर पड़ता है। ऐसे में दिल से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
दाएं हाथ से खाने के लाभ
माना जाता है कि दाहिने हाथ से भोजन करने खाना जल्दी पच जाता है। साथ ही, इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
क्यों न करें बाएं हाथ का प्रयोग
ज्यादातर लोग शौचादि के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। यह भी एक वजह है कि बाएं हाथ से भोजन करने के लिए मना किया जाता है।
दाहिने हाथ से ही भोजन करना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।