एक साथ थाली में 3 रोटी क्यों नहीं रखनी चाहिए?


Sneha Sharma
21-12-2024, 19:00 IST
www.herzindagi.com

    ज्योतिष शास्त्र में हर चीज को लेकर कुछ न कुछ नियम बताए गए हैं। शास्त्रों में भोजन से लेकर भोजन को परोसने तक के लिए नियम का वर्णन हमें मिल जाता है। आपने बड़े बुजुर्गो की वो बात तो सुनी ही होगी न कि कभी भी थाली ने तीन रोटी नहीं परोसते हैं।

भूलकर भी तीन रोटी नहीं परोसनी चाहिए

    यह केवल बड़े बुजुर्गों की बात नहीं, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी कहा जाता है कि थाली में कभी भी तीन रोटियां एक साथ नहीं परोसनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, भोजन के नियमों में यह माना गया है कि तीन रोटियां एक साथ परोसना शुभ नहीं होता।

थाली में 3 रोटी क्यों नहीं रखनी चाहिए

    खाने की थाली में एक साथ तीन रोटियां रखना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद अशुभ माना जाता है। इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं। आइए, जानते हैं ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया के अनुसार, थाली में तीन रोटियां क्यों नहीं परोसनी चाहिए।

सेहत पर पड़ता है बुरा असर

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, थाली में दो रोटी देना अशुभ माना जाता है। इसलिए, यह बेहतर होगा कि आप पहले दो रोटियां लें और बाद में एक रोटी परोसें। शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि तीन रोटियां परोसने से व्यक्ति की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

3 नंबर होता है अशुभ

    जैसा कि आप जानते ही हैं, हिंदू धर्म में 3 का अंक अशुभ माना जाता है। इसी कारण कभी भी थाली में 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

वैज्ञानिक कारण

    वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी हमें अपने भोजन को संतुलित और सेहत को ध्यान में रखते हुए खाना चाहिए। इसी कारण थाली में कभी भी एक साथ तीन रोटियां नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यह पाचन के लिए सही नहीं माना जाता है।

भूलकर भी थाली में 3 रोटी न परोसें

    जैसा कि हमने आपको बताया, धार्मिक शास्त्रों में 3 का अंक अशुभ माना जाता है। इसके अलावा, तीन रोटियाँ किसी मृत्यु से भी जुड़ी हुई मानी जाती हैं। कहा जाता है कि मृत्यु के बाद तेरहवीं के दिन थाली में 3 रोटियां दी जाती हैं। इसलिए, भूलकर भी थाली में तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिए।

    मृत्यु के बाद तेरहवीं के दिन थाली में 3 रोटी दी जाती हैं, इसी कारण आप भूलकर भी थाली में 3 रोटी न परोसे।इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva