शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में लगभग 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करके इतिहास लिख दिया है।
4 साल बाद पठान के साथ वापसी
जी हां, शाहरुख़ खान बड़े पर्दे पर लगभग 4 साल बाद पठान के वापिस आए। हालांकि ब्रह्मास्त्र में उनका छोटा किरदार था, लेकिन पठान फिल्म ने उन्होंने एक नया इतिहास कायम कर दिया।
एक विश्व प्रसिद्ध एक्टर
शाहरुख़ सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। जब भी उनकी कोई फिल्म आती है तो दुनिया भर के लोग देखना पसंद करते हैं। इस वजह से भी फिल्म हीट हो सकती है।
शाहरुख़ और दीपिका
जी हां, पठान फिल्म हीट होने का एक कारण शाहरुख़ और दीपिका का साथ नज़र आना भी हो सकता है। दोनों की केमेस्ट्री फैंस काफी पसंद करते हैं।
जॉन अब्राहम का होना
पठान में विलेन के रूप में जॉन अब्राहम की कास्टिंग ने फ़िल्म को जानदार बना दिया। धूम के बाद दूसरी बार किसी बड़ी फ़िल्म में नेगेटिव किरदार में देखें।
शाहरुख़ और सलमान खान
शाहरुख़ और सलमान खान को एक साथ देखना भारतीय फैंस के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। जब फैंस को मालूम चला कि इसमें सलमान खान भी हैं तो फिल्म को हीट होना ही था।
पठान फिल्म के गाने
फिल्म से पहले पठान का गाना रिलीज हुआ था तभी से लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिलने लगा। फिल्म के गाने ने हिट होने में कोई कमी नदी होने दी।
पठान फिल्म की वायर स्टोरी
पठान फिल्म रिलीज होने से पहले ही देश-भर में पहनावे को लेकर वायर स्टोरी देखने को मिली। कई लोगों का मानना है कि इस वजह से भी फिल्म को हीट होने का मौका मिला।
कंट्रोवर्सी पर शाहरुख़ की चुप्पी
जब देश भर में एक रंग को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही थी तब शाहरुख़ का एकदम चुप थे और बहुत कम भी फिल्म प्रमोशन के लिए बाहर दिखाई दिए।
अगर आप भी कुछ इसी तरह की खबर पड़ना चाहते हैं तो जुड़े रहे हमारे साथ पढ़ने के लिए herzindagi.com पर क्लिक करें।