हिंदू धर्म व्रत को रखने के कुछ नियम बनाए गए हैं। माना जाता है कि व्रत रखने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं। कई बार हम व्रत रख लेते हैं लेकिन यह गलती से टूट जाता है। ऐसा होने से भगवान नाराज हो सकते हैं। इसके लिए आप कुछ तरीके अपना सकती हैं। आइए, जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में-
गलती से टूट जाता है व्रत
व्रत रखना बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन कई बार गलती से कुछ खाने की वजह से व्रत टूट जाता है।
करें दान
अगर किसी चीज को खाने से व्रत टूट गया है, तो उस चीज का दान किया जा सकता है। यह दान दोगुना होना चाहिए।
पक्षियों को जल पिलाएं
अगर पानी की वजह से व्रत टूट गया है, तो ऐसे में जल को दान किया जा सकता है। इसके अलावा, पशु पक्षियों को पानी पिलाया जा सकता है।
हवन करें
शास्त्रों के अनुसार व्रत टूटने पर आप हवन कर सकते हैं। इससे व्रत का फल मिलेगा और पाप भी नहीं लगेगा।
भगवान से मांगे माफी
अपने इष्ट देव से माफी मांगने से भगवान गलती को माफ कर देते हैं। अगर गलती हुई है, तो उसे मान लेना चाहिए।
दोबारा रखें व्रत
व्रत अगर गलती से टूट गया है, तो दोबारा उसे अगले दिन रखा जा सकता है। इसके बाद इसका विधि से पारण करें।
मूर्ति की स्थापना करें
अगर गलती से मूर्ति टूट गई है, तो दोबारा नई मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान नाराज नहीं होते हैं।
अगर आपका व्रत गलती से टूट जाता है, तो ये तरीके अपना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।