शनिदेव सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शनिदेव शुभ होते हैं या फिर शनिदेव उसके कर्मों से प्रसन्न होते हैं वे उसके जीवन में सुख और सौभाग्य की बारिश कर देते हैं। ऐसे ही कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से शनिदेव नाराज होते हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें-
गरीब को कष्ट देने से
यदि कोई किसी गरीब की मदद करने की जगह उसे कष्ट देता है, उससे शनिदेव नाराज होते हैं। उन लोगों पर शनि की अशुभ द्दष्टि रहती है।
गंदगी करने से
जो लोग हमेशा गंदगी में रहते हैं और आलस्य के कारण सफाई नहीं करते, शनि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते। उन पर शनि की कुद्दष्टि पड़ती है।
जानवर को तंग करना
अगर आप जानवरों को तंग करते हैं, तो सावधान हो जाएं। बेजुबानों को परेशान करने वालों से शनिदेव सख्त नफरत करते हैं।
बुजुर्गों का अपमान
जो लोग अपने बड़ों और बुजुर्गों का अपमान करते हैं, उनसे शनि नाराज रहते हैं और उन जातकों की कुंडली में शनिदोष रहता है।
छल-कपट करने से
जो लोग दूसरों को साथ छल-कपट करते हैं या धोखा देने की भावना रखते हैं, शनि उनसे सख्त नफरत करते हैं। ऐसे लोगों को शनि का काली छाया का प्रकोप सहना पड़ता है।
जुआ या सट्टा खेलना
शनिदेव को बुरी लत और संगत बिल्कुल नहीं पसंद। जो लोग जुआ या सट्टा खेलते हैं, शनिदेव उन्हें दंड देते हैं।
मंदिर न जानें से
जो लोग मंदिर नहीं जाते और देवी-देवताओं का अनादर करते हैं, उन्हें शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है। शनिदेव उनको कष्ट देते हैं।
शनिदेव इन बातों से नाराज होते हैं, तो इनका जरूर ख्याल रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com