सैयारा फिल्म आई पसंद ? जानें क्या है इस शब्द का मतलब
Gargi Dwivedi
24-07-2025, 18:56 IST
www.herzindagi.com
इन दिनों Gen Z जनरेशन में मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का बुखार चढ़ा हुआ है। यंग लोगों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है और वे इसे देखने के लिए दीवानों की तरह पागल हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है आखिर सैयारा का मतलब क्या होता है,चलिए जानते हैं।
अनन्या पांडे के कजिन अहान
सैयारा फिल्म में अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग की काफी ज्यादा सराहना की जा रही है। लोग इस मूवी को देखकर थिएटर में रो-रोकर बेहोश तक हो रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धूम
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। लेकिन आज हम इसकी कमाई या मूवी के एक्टर्स के बारे में नहीं बल्की सैयारा शब्द के बारे में बताएंगे।
सैयारा का अर्थ
सैयारा शब्द का उर्दू और अरबी से लिया गया है। सैयारा का मतलब होता है वो तारा जो लगातार घूमता ही रहे। लेकिन लेकिन भावनात्मक रूप से इसके कई मायने हो सकते हैं।
प्यार के एंगल से सैयारा का मतलब
अहान-अनीत की सैयारा फिल्म लव स्टोरी है। प्यार के एंगल से अगर सैयारा के मायने ढूंढें तो, जो शख्स मोहाब्बत में तन्हा और अकेला होता है उसे भी सैयारा कहकर संबोधित किया जाता है।
कम बजट में शानदार कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 40-60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार सैयारा ने रिलीज के दो दिन में ही 45 करोड़ रुपए कमा लिए थे। यानी की कम बजट में ये मूवी शानदार कमाई कर रही है।
सैयारा फिल्म आई पसंद ? जानें क्या है इस शब्द का मतलब।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।