घर में छिपकली का आना काफी आम-सा लगता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसके कई अर्थ बताए गए हैं। इसी तरह यदि घर में मरी हुई छिपकली दिखाई दे, तो इसके भी कई मतलब हो सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें मरी हुई छिपकली दिखने का क्या मतलब है?
नकारात्मक संकेत
यदि आपको मरी हुई छिपकली घर में दिखाई देती है, तो इसका अर्थ है कि आपके आसपास नकारात्मकता वास कर रही है।
मुसीबत का संकेत
मरी हुई छिपकली दिखने का अर्थ है कि जल्दी ही आपके जीवन में कोई मुसीबत आने वाली है। इस घटना से कोई बुरी खबर भी मिल सकती है।
बीमारी का संकेत
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो घर में छिपकली का मरना किसी करीबी के बीमार होने का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में भविष्य को लेकर सचेत होना जरूरी है।
बुरे वक्त का संकेत
शास्त्रों में मरी हुई छिपकली को देखना बुरे वक्त का संकेत बताया गया है। इसे देखने पर जीवन में बुरा वक्त शुरू हो जाता है।
पैसों की तंगी आती है
यदि आपको मरी हुई छिपकली दिखाई देती है, तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में भारी पैसों की तंगी आने वाली है। ऐसे में आपको सचेत होने की जरूरत है।
जीवन में आएंगी बाधाएं
अगर आप किसी काम से निकल रहे हैं और तभी आपको छिपकली नजर आए, तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में बाधाएं आपको घेरने वाली हैं और आपके बनते काम बिगड़ने वाले हैं।
पूर्वजों की नाराजगी
घर में या मुख्य द्वार पर मरी छिपकली दिखना पूर्वजों की नाराजगी का भी संकेत हो सकता है। इसका अर्थ है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं।
मरी हुई छिपकली दिखने पर आपको भी ये संकेत मिल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com