गौमूत्र को मुख्य द्वार पर छिड़कने से क्या होता है?
Jyoti Shah
01-04-2024, 08:30 IST
www.herzindagi.com
हिंदू धर्म में गौमूत्र को बहुत पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि अगर घर में पूजा के दौरान गंगाजल मौजूद न हो, तो गौमूत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कई लोग रोज अपने मुख्य द्वार पर गौमूत्र का छिड़काव करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि मेन गेट पर गौमूत्र छिड़कने से क्या होता है। आइए जानें इस बारे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से-
नकारात्मक ऊर्जा करे दूर
ज्योतिष के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार पर गौमूत्र का छिड़काव किया जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घर में सकारात्मकता
घर के मेन गेट पर गौमूत्र छिड़कने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही, घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है।
सुख-शांति
माना जाता है कि रोजाना घर के मुख्य द्वार पर गौमूत्र छिड़कने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
बुरी नजर होगी दूर
अगर आपके घर पर बुरी नजर लगी हुई है, तो अपने मेन गेट पर गौमूत्र का छिड़काव करें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है।
गृह क्लेश होगा दूर
घर में चल रहे झगड़ों को खत्म करने के लिए भी आप मुख्य द्वार पर गौमूत्र का छिड़काव कर सकते हैं। इससे घर में खुशहाली आती है।
जीवन में तरक्की
कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना अपने घर की दहलीज पर गौमूत्र का छिड़काव करता है, तो इससे जीवन में तरक्की हासिल होती है।
वातावरण बनाए शुद्ध
गौमूत्र को गंगाजल जितना ही शुभ माना जाता है। ऐसे में इसे घर के मेन गेट पर छिड़कने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है।
घर के मुख्य द्वार पर गौमूत्र छिड़कना अत्यंत शुभ माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।